Irfan Solanki News : कानपुर के आगजनी मामले में अब एमपी एमएलए कोर्ट ने 19 मार्च की तारीख लगा दी है। सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को भी कोर्ट ने तलब किया है। कोर्ट ने इस मामले में जमानत पर चल रहे शौकत और शरीफ को 18 मार्च तक बेल बॉन्ड जमा करने को ताकीद किया है। Irfan Solanki News
कानपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका
सदर तहसील में एक महीने में दस हजार से अधिक परवाना की कम्प्यूटराइज्ड फीडिंग
इससे पहले इरफान सोलंकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में रिजवान, मो. शरीफ, शौकत, इसराइल पेश हुए थे।
शासकीय अधिवक्ता दिलीप अवस्थी ने बताया कि आगजनी मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 19 मार्च तारीख लगाई है। इरफान सोलंकी को कोर्ट ने तलब किया है।
महाराजगंज जेल प्रशासन ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इरफान को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश करने की बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही पेशी मांगी थी। कोर्ट ने भी अनुमति भी दे दी है। अब फैसले पर सुनवाई के दौरान महाराजगंज जेल में बंद इरफान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश होना था।
मामले की सुनवाई टली
वहीं, कानपुर जेल में बंद मुकदमे के बाकी चारों अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। इन अभियुक्तों में इरफान के भाई रिजवान सोलंकी, शौकत अली, मोहम्मद शरीफ व इसराइल आटे वाला हैं। हालांकि, मामले में सुनवाई टल गई है।