#StateBankofIndia : बिना FD तोड़े जब चाहे पैसे निकालें, मिलता रहेगा ब्याज
#StateBankofIndia : कोई भी व्यक्ति जब बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी कराता है, तो उससे जुड़ी सबसे बड़ी मुश्किल यह होती है कि जरूरत के वक्त आप चाह कर भी पैसे नहीं निकाल पाते. ऐसे में कई बार मजबूरन आपको एफडी तुड़वानी पड़ती है. लेकिन अब नहीं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एक नई स्कीम लाया है. इससे आप जरूरत के समय पैसे निकाल सकते हैं. इस तरह आपको एफडी भी नहीं तोड़नी पड़ती है.
मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट एफडी
अगर आप भी इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप एसबीआई में मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (एमओडी) नाम की एफडी खुलवा सकते हैं. इसमें से आप कभी भी जरूरत के समय 1000 रुपये और इसके मल्टीपल्स में पैसे निकाल सकते हैं.
पैसे जमा करने की कोई सीमा नहीं
- इसके लिए आपको बैंक भी जाना जरूरी नहीं होगा.
- आप ये पैसे एटीएम से भी निकाल सकते हैं.दरअसल एमओडी टर्म डिपॉजिट की तरह ही है, लेकिन इसकी खासियत यह है कि यह डिपॉजिटर के सेविंग्स या करंट अकाउंट से लिंक होता है.
- ऐसे में अगर डिपॉजिटर उस लिंक किए गए खाते से पैसे निकालना चाहता है और उतने पैसे खाते में मौजूद नहीं हैं, तो पैसे आप एमओडी से भी निकाले सकते हैं.
- पैसे निकालने के बाद भी एमओडी में बचे पैसे पर एफडी पर तय ब्याज मिलता रहेगा.
- इस पर भी आपको उतना ही ब्याज मिलता है, जो एसबीआई में एक आम एफडी पर मिलता है.
- एमओडी के लिए आपको कम से कम 10,000 रुपये जमा कराने होते हैं. बाद में इसमें आप 1000 रुपए के मल्टीपल्स में और भी पैसे डिपोजिट कर सकते हैं.
- इसमें पैसे जमा करने की कोई ऊपरी सीमा नहीं है.