KANPUR NEWS : सीडीओ (CDO) ने समाजकल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के साथ प्रधानाचार्य आईटीआई, सहायक निदेशक मत्स्य, पिछड़ा वर्ग, पर्यटन अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण, अल्पसंख्यक कल्याण को स्पष्टीकरण जारी करके सवाल जवाब किया है। KANPUR NEWS
LOK SABHA ELECTION : क्या होती है आदर्श आचार संहिता
सी विजिल एप और 1950 पर सकेंगे शिकायत : DM राकेश कुमार सिंह
दरअसल जिले की सीएम डैश बोर्ड रैकिंग (CM Dashboard Ranking) नौ विभागों के अफसरों की लापरवाही से खराब हुई। इसमें सबसे ज्यादा खराब रैंकिंग समाज कल्याण विभाग की रही। विभागीय अफसरों की लापरवाही देख आलाधिकारियों ने अफसरों की फटकाई लगाई। सीडीओ सुधीर कुमार (CDO Sudhir Kumar) ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की प्रगति सबसे खराब है। अफसर की लापरवाही के कारण वेतन रोका गया। अफसरों को नोटिस जारी कर प्रगति सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
गोरखपुर और बस्ती मंडल की लोकसभा सीटों पर कब-कब होगा मतदान? पढ़ें
आखिरी चरण में PUNJAB, CHANDIGARH, HIMACHAL PRADESH में 1 जून को वोटिंग
सीडीओ ने समाजकल्याण अधिकारी (Social Welfare Department) का मार्च माह का वेतन रोक दिया। साथ ही अन्य अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। तीन दिन में समाज कल्याण अधिकारी को स्पष्टीकरण और वर्तमान प्रगति में किए गए सुधार को बताना होगा। अगर संतोषजनक न हुआ तो समाज कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। विभागीय अफसरों की लापरवाही के कारण फरवरी माह में 71 वीं रैंक आई। इसमें सबसे ज्यादा खराब समाजकल्याण विभाग की योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 75वीं और छात्रवृत्ति योजना में 72 वीं रैंक हासिल की। तीन महीने से शासन स्तर पर यूपी के सभी जिलों की लोक शिकायत के साथ ही 55 विभागों की योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी होती है।
कानपुर, वाराणसी, गोखपुर, आपके शहर में कब पडेंगे वोट, पढें..
क्या है सी विजिल एप और चुनाव में कैसे भड़काऊ भाषण पर लगाएगा रोक