Bihar News : विद्यारतन पेट्रोल पंप पसराहा, खगड़िया पसराहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सोमवार सुबह की घटना बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ैया ओपी क्षेत्र के बिठला गांव के इंद्रदेव ठाकुर के पुत्र सौरभ कुमार का विवाह होकर चौथम थाना क्षेत्र के ठूठी मोहनपुर से XUV चार चक्का वाहन से बारात बिठला की ओर लौट रही थी। Bihar News
ELVISH YADAV को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
समाज कल्याण अधिकारी का रोका वेतन
विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास सीमेंट लदा ट्रैक्टर टकरा गया। मृतकों में मड़ैया ओपी क्षेत्र के बिठला निवासी 55 वर्षीय प्रकाश सिंह और सौरभ कुमार के चचेरा भाई आठ वर्षीय गौतम कुमार समेत उनके अन्य रिश्तेदारों की मौत घटनास्थल पर हो गई।
गंगा की लहरों में रोमांच, कनोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बीच गंगा में दौड़ाई बोट
CARDIOLOGY में जन औषधि केंद्र में ब्रांडेड दवाएं मिली, संचालक को नोटिस
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
बिठला में भी पांच लोग घायल हैं। पसराहा थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। उनका कहना था कि पांच लोग घायल हैं। सभी मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। उनसे जुड़े लोगों को बुलाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
LOK SABHA ELECTION : क्या होती है आदर्श आचार संहिता
सी विजिल एप और 1950 पर सकेंगे शिकायत : DM राकेश कुमार सिंह
कानपुर, वाराणसी, गोखपुर, आपके शहर में कब पडेंगे वोट, पढें..
क्या है सी विजिल एप और चुनाव में कैसे भड़काऊ भाषण पर लगाएगा रोक