KANPUR NEWS : मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। होली (HOLI) में मिलावटी खाद्य पदार्थ की खपत होने की सूचना पर टीम ने बडी सफलता हासिल की है। टीम ने अफीमकोठी जीटी रोड स्थित कचरी निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया। मौके पर बड़ी मात्रा में रंगीन कचरी के 3, बोरेक्स(सुहागा) युक्त रंग के 2, मैदा का 1 तथा नमक का 1 नमूना सहित कुल 7 नमूने कलेक्ट किए गए। KANPUR NEWS
नायब मंत्रिमंडल में सात मंत्रियों ने ली शपथ
SBI को चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
इतना माल किया गया सीज
खाद्य सुरक्षा आयुक्त-2 विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से 9270 किलो रंगीन कचरी, 62625 किलो मैदा, 6273 किलो नमक, बोरेक्स युक्त पीला रंग 40 किलो, लाल रंग 7 किलो बरामद किया गया। मौके से कुल 78 कुंतल खाद्य पदार्थ सीज किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 21.87 लाख रुपए है। खाद्य पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाते हुए पूरे माल को सीज का दिया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
विजय प्रताप ने बताया कि बड़ी मात्रा में मिलावटी माल को जब्त किया गया है। 7 नमूने कलेक्ट किए गए हैं, इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। होली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगी। मिलावटी खोया भी बिकने नहीं दिया जाएगा।