Lip Care Tips : कुछ लोगों के लिप्स (LIP) लगभग हर मौसम में ड्राई और फटे दिखते हैं, चाहे वह गर्मी हो या सर्दी हो। होंठ फटने की वजह सिर्फ सर्द हवा नहीं, बल्कि गर्म हवा और धूप भी हो सकती है। इसके अलावा, हर समय लिपस्टिक लगाकर रखने से होंठ फट सकते हैं। हम आज आपको फटे होंठों की समस्या से छुटकारा पाने का एक बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं। आइए जानते हैं लिप मास्क बनाने और लगाने के तरीके। Lip Care Tips
आमतौर पर महिलाओं में होती है इन पोषक तत्वों की कमी, जानें
सुंदर और मजबूत रखना चाहती हैं नाखून, तो…
लिप मास्क
इसके लिए आपको चाहिए
1 छोटा चम्मच शहद, 1 छोटा चम्मच ऐलोवेरा जेल, 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल, 1/2 टुकड़ा कच्ची हल्दी
ढीली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इन देसी तरीकों का उपयोग करें
सेहत के लिए वरदान हैं मोरिंगा के पत्ते, जानें
मास्क बनाने का तरीका
लिप मास्क बनाने के लिए पहले तो कच्ची हल्दी को गैस पर धीमी आंच पर सेक लें।
इसके बाद इसे कद्दूकस कर लें।
फिर नारियल तेल को गुनगुना करें और इसे एक कटोरी में निकालकर उसमें कद्दूकस की हल्दी मिलाएं।
फिर इसमें शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं।
इस लिप मास्क को आप किसी डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख सकती हैं।
चेहरे का निखार बढ़ाने में बेहद असरदार है कपूर
मास्क को अप्लाई करने का तरीका
लिप मास्क को अप्लाई करने से पहले लिप्स की स्क्रबिंग करनी है, जिसके लिए एक कटोरी में चीनी और नींबू का रस डालें और इससे स्क्रबिंग करें।
लगभग 1 मिनट तक रगड़ें और फिर धो लें। अगर लिप्स ज्यादा फटे हुए हैं तो आराम से स्क्रब करें।
फिर इस लिप मास्क को लगाएं और 15 मिनट के लिए लगाकर रखें।
इसके बाद गुनगुने पानी में साफ कपड़ा भिगोकर होठों को पोछ लें।
इस मास्क का इस्तेमाल हर दूसरे दिन करें। बहुत जल्द ये प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।
कब्ज से डायबिटीज तक के लिए रामबाण है मखाने का सेवन
सुबह उठते ही आंखों में रहती है सूजन, तो
सर्दी और वायरल संक्रमणों से बचाता है गोंद
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।