KANPUR NEWS : मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। मिलावटी खाद्य पदार्थों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को टीमों ने छापेमारी करते हुए उद्योग कुंज पनकी स्थित मां शारदा गृह उद्योग में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर मिलावटी जलजीरा मसाला पकड़ा। सहायक आयुक्त (खाद्य )-2 विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर जलजीरा मसाला अनुमानित मात्रा लगभग 7 कुंतल सीज किया गया। इसकी कीमत करीब 1.05 लाख रुपए आंकी गई। KANPUR NEWS
कानपुर में मतदान बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
कांग्रेस ने दस सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
उन्होंने बताया कि करीब 11 किलो लाल मिर्च पाउडर भी सीज किया गया। मिलावटी होने के आशंका पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 सैंपल भरे, इनकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं फूड लाइसेंस लेने के बाद कार्य शुरू करने की हिदायत दी गई।
SBI को चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
न्यू गगन केमिस्ट में नकली दवाओं का कारोबार उजागर
23 अन्य खाद्य सैंपल भरे गए
होली के मद्देनजर विभाग की अन्य टीमों ने पूरे शहर में खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों के 23 सैंपल भरे। इसमें दूध, खोया, सरसों का तेल, घी, सूजी, रंगीन पापड़, नमकपारा, गुलाब जामुन मिक्स, रिफाइंड, मैदा और बेसन के खाद्य सैंपल भरे गए। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।