#IPLBettingCase : सट्टेबाजी में फंसे सलमान के भाई
#IPLBettingCase : ठाणे पुलिस ने सट्टेबाजी के मामले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई फिल्म अभिनेता और निर्देशक अरबाज खान को समन जारी किया है. हालांकि अरबाज खान इस केस में न तो अभी आरोपी हैं और न ही उन पर केस है. अभी सिर्फ उन्हें समन भेजा गया है.
पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. समन शुक्रवार की सुबह खान के बांद्रा स्थित निवास में भेजा गया था और यह उल्लेख करता है कि मुंबई से चलने वाले रैकेट से उनके संबंध हैं.
शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज खान ने सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था.
बुकी सोनू जालान को किया गिरफ्तार
- पुलिस के मुताबिक जांच के लिए अरबाज खान की उपस्थिति की आवश्यकता है.
- पुलिस ने अभी हाल में एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया था.
- इस मामले में 42 साल के एक बुकी सोनू जालान को गिरफ्तार किया गया था.
- ठाणे क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सोनू जालान पर बॉलीवुड से जुड़े एक नामी व्यक्ति से बेटिंग के पैसे की जबरन वसूली का आरोप है.
- सोनू इसके पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.
- समन जारी होने के बाद सलमान खान के भाई अरबाज खान शनिवार को ठाणे क्राइम ब्रांच जाएंगे, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी.