Maidaan : 2024 अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए बेहतरीन होने वाला है। उनकी कई फिल्में इस साल रिलीज़ होंगी। इसमें से एक है ‘मैदान’। फिल्म मैदान में अभिनेता फुटबॉल के आर्किटेक्ट कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। Maidaan
DEVA के सेट से SHAHID KAPOOR का नया लुक रिवील
रोडवेज बस ने साइकिल सवार 3 दोस्तों को कुचला
Ajay Devgn को इस फिल्म के बाद एक और स्पोर्ट्स बायोपिक में देखा जा सकता है। फिल्म के लिए अभी तक निर्देशक नहीं चुना गया है और इसकी आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई है।
इस शख्स की बायोपिक करेंगे अजय?
कुछ नायकों की उपलब्धियां कई बार इतिहास में दबकर रह जाती हैं। क्रिकेटर पालवंकर बालू भी उन्हीं में शामिल हैं। साल 2002 में आई पुस्तक ‘ए कार्नर आफ ए फारेन फील्ड : द इंडियन हिस्ट्री आफ अ ब्रिटिश स्पोर्ट’ में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने दलित समाज से आने वाले देश के पहले क्रिकेटर बालू पर प्रकाश डाला था।
अब निर्माता अजय देवगन, तिग्मांशु धूलिया और प्रीति विनय सिन्हा इस खिलाड़ी पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिन्होंने जातिगत भेदभाव पर विजय पाकर मैदान पर अपनी सही जगह हासिल की थी। पुणे में क्रिकेट क्लब में ग्राउंड्समैन ( मैदान की देखभाल करने वाला) के रूप में शुरुआत करने वाले बालू 1896 में बाम्बे (अब मुंबई ) आए और उन्हें हिंदू जिमखाना के लिए खेलने के लिए चुना गया।
हालाँकि आज उन्हें दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों में गिना जाता है, उनका जीवन कठिन था। उन्हें अपने पूरे करियर में भेदभाव का सामना करना पड़ा था। निर्माताओं ने बायोपिक के लिए अभी तक मुख्य अभिनेता और निर्देशक नहीं चुना है। फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
अब मतदान केंद्र पता करना होगा आसान
बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के नाम पर 11 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा, बाबू निलंबित
SBI को चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
न्यू गगन केमिस्ट में नकली दवाओं का कारोबार उजागर