KANPUR BIG NEWS : नोटरी वेंडरों ने बडे पैमाने पर फर्जीवाडा किया है। आलम यह रहा कि आलाधिकारियों के कार्यालयों के बाहर चल रहे इस खेल की भनक तक नहीं लगी। पूरे मामले का खुलासा शिकायत की जांच के बाद हुआ।
BIG BREAKING NEWS : कोर्ट ने एडीओ को भेजा जेल
फर्जी नोटरी टिकट लगाकर वेंडरों ने 431 शपथ जारी किए है। इनका उपयोग आय प्रमाण-पत्र बनाने में किया गया। फिलहाल जांच कमेटी ने 12 नोटरी वेेंडरों के लाइसेंस को निरस्त करके कठोर कार्रवाई करने की संस्तुति की है। जांच कमेटी ने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की आशंका पर विस्तृत जांच कराने की भी संस्तुति की है। एसीएम प्रथम राजेश कुमार ने बताया कि फर्जीवाडा बडा है, इसलिए जांच की जरूरत है। बडे पैमाने पर फर्जी नोटरी टिकट का उपयोग शपथ पत्रों में किया गया। इसमे 12 नोटरी वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की है।
शराब नीति केस में केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर
रोडवेज बस ने साइकिल सवार 3 दोस्तों को कुचला
फर्जी नोटरी टिकट इस्तेमाल करके शपथ जारी करने की शिकायत होने पर पूर्व डीएम विशाख जी ने एसीएम प्रथम राजेश कुमार, कोषाधिकारी प्रांजल नगायच और उपनिबंधक प्रथम की जांच कमेटी बनाई थी। उन्होंने 955 शपथ पत्रों की जांच की। जांच रिपोर्ट कमेटी ने शनिवार को एडीएम फाइनेंस को सौंपी है। इसमे पाया गया कि 431 शपथ पत्रों में नोटरी वेंडरों ने फर्जी नोटरी टिकट का इस्तेमाल किया है। सभी फर्जी नोटरी टिकट लगाकर बने शपथ का इस्तेमाल आय प्रमाण-पत्र बनवाने में किया गया है। फिलहाल कमेटी ने नोटरी वेंडरों रजिस्ट्रेशन निरस्त करके कार्रवाई की संस्तुति की है।
राजस्व की हानि
अभी सिर्फ 955 शपथ पत्रों की जांच में 431 फर्जी मिले हैं। डीएम कार्यालय के आसपास कचहरी में हजारों शपथ पत्र बनते हैं। दस रूपये के एक शपथ पत्र में पांच पांच के दो नोटरी टिकट लगते हैं। ऐसे में काफी संख्या में राजस्व को चूना लगाया गया है। अभी तक विभाग ने 955 शपथ पत्रों की जांच की है। फर्जी शपथ पत्रों की संख्या हजारों में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह फर्जीवाडा कब से चल रहा इसकी जांच भी अफसर करने में लगे हैं।
अब मतदान केंद्र पता करना होगा आसान
बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के नाम पर 11 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा, बाबू निलंबित
इन वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति जांच कमेटी ने नोटरी वेंडर अवधेश कुमार तिवारी, केके निगम, शिवभोली दुबे, पंकज अग्रवाल, प्रकाश चंद्र, एके मिश्रा, कुंदन राजा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, पूनम सिंह, एलआर नारायन, एमएन श्रीवास्तव व पीके चतुर्वेदी।