TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) का टीवी शो अपनी स्टार कास्ट के साथ विवादों में रहा है। इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने साल भर तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। इसको लेकर उन्होंने असित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। TMKOC
इस शख्स को डेट कर रही हैं KRITI SANON?
खबर है कि इस मामले को लेकर अब कोर्ट की तरफ से फैसला आ गया है, जो जेनिफर के समर्थन में गया है। इसके साथ ही अदालत ने असित (Asit Kumarr Modi) पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है।
आपने होली में ज्यादा तला-भुना और मीठा खाया है, ऐसे करें बॉडी को डिटॉक्स
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मआरती के दौरान लगी आग
यौन उत्पीड़न केस में जेनिफर की हुई जीत
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता अतिस कुमार मोदी के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इस मामले में अब फैसला आ गया है। ई टाइम्स की खबर के मुताबिक जेनिफर ने इस केस पर अपनी राय रखी है और बताया है-
इस केस में फैसला मेरे हित में आया है, जो भी आरोप मैंने लगाए थे, उनके लेकर पुख्ता सबूत की बदौलत कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। देय राशि को जानबूझकर लंबे समय तक रोकने के लिए कोर्ट ने उन्हें अतिरिक्त 5 लाख रुपये के धनराशि देने का जुर्माना लगाया है।
इस केस में 15 फरवरी को ही निष्कर्ष आ गया था, लेकिन इसे मीडिया से छुपाए रखने को कहा गया था। ऐसे में अब असित को 25-30 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया है।
40 दिन बाद भी नहीं हुआ भुगतान
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा कि न्यायालय के फैसले को 40 दिन से अधिक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक मिस्टर असित मोदी की तरफ से मुझे उचित राशि नहीं मिली है, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दौरान काम कर के कमाई थी।