Symptoms of Dehydration : डिहाइड्रेशन एक समस्या है जब शरीर को उसकी जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलता है। ज्यादातर लोग पानी की कमी को सिर्फ प्यास लगने से जोड़ते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको शरीर में पानी की कमी के कुछ और लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। Symptoms of Dehydration
इस फल को खाने से मिलेगा अद्भुत फायदे
सिरदर्द और चक्कर
अगर आपको भी लगातार रह रहकर सिरदर्द बना हुआ है, तो ये पानी की कमी का संकेत भी हो सकता है। याद रखें कि डिहाइड्रेशन के दौरान दिमाग में ब्लड फ्लो और ऑक्सीजन की पूर्ति प्रभावित होती है।
हार्ट बीट बढ़ना
पानी की कमी आपके शरीर में प्लाज्मा काउंट को भी कम करती है, जिससे ब्लड फ्लो तेज होता है, और दिल की धड़कन बढ़ने लगती है। ऐसे में इस लक्षण को पहचानते हुए आपको पानी की मात्रा पर तो ध्यान देना ही है, साथ ही चूंकि ये दिल से जुड़ा मामला है, ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेने में भी परहेज नहीं करना है।
सेंटेड मोमबत्ती जलते ही इन बीमारियों को देती हैं जन्म
इस शख्स को डेट कर रही हैं KRITI SANON?
खाने की क्रेविंग
डिहाइड्रेशन की कंडीशन में अक्सर लोग भूख और प्यास के फर्क को लेकर भी कन्फयूज हो जाते हैं, और प्यास को खाने की क्रेविंग समझकर ओवरईटिंग करने लगते हैं। ऐसे में गला और अधिक सूखता है, और भोजन को पचाने के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं होने पर अपच, कब्ज और एसिडिटी जैसी तकलीफें भी देखने को मिलती है।
आपने होली में ज्यादा तला-भुना और मीठा खाया है, ऐसे करें बॉडी को डिटॉक्स
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मआरती के दौरान लगी आग
मुंह से बदबू आना
पानी की कमी का एक संकेत मुंह से आने वाली बदबू के तौर पर भी देखा जाता है। बता दें, कि कम पानी पीने से न सर्फ गले में सूखापन होता है, बल्कि बैक्टीरिया भी मुंह में अधिक फैलते हैं।
रूखी और बेजान त्वचा
शरीर में पानी की कमी होने पर स्किन न सिर्फ ड्राई हो जाती है, बल्कि त्वचा पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां भी नजर आने लगती हैं। यह लक्षण दिखाता है, कि आप काफी समय से पानी की कमी से जूझ रहे हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।