#GaneshChaturthi : इन उपायों से बप्पा को करें प्रसन्न
#GaneshChaturthi : कल शनिवार, 2 जून को ज्येष्ठ के अधिक मास की चतुर्थी तिथि है। ये दिन श्री गणेश को समर्पित है। वैसे तो यह शुभ दिन हर महीने आता है लेकिन इस बार मलमास चल रहा है, जो 3 साल में एक बार आता है। 2018 के बाद अधिक मास की चतुर्थी तिथि 2021 में पड़ेगी। बुद्धि और ज्ञान के देवता गणपति महाराज को प्रसन्न करने का ये सबसे बड़ा दिन है। सही समय और मुहूर्त पर की गई पूजा हर इच्छा को पूरा करती है। मान्यता है की गणपति जी का जन्म मध्यकाल में हुआ था इसलिए इनका पूजन भी इस दौरान करना चाहिए। इस दिन व्रत रख कर और खास पूजन व उपायों से बप्पा को प्रसन्न किया जा सकता है।
सुख की कामना है तो ‘इदं अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः’ मंत्र बोलते हुए बप्पा को सूखे चावल चढ़ाएं।
पैसे की दिक्कत दूर करने के लिए शमी के कुछ पत्ते हर रोज गणेश जी को चढ़ाने चाहिए।
श्रीगणेश का जल से अभिषेक करें।
आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए बप्पा को दूर्वा (उनके मस्तक पर रखें, चरणों में नहीं), तिल के लड्डू, गाय के शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं।
हाथी को हरा चारा खिलाएं।