World Tuberculosis Day : विश्व क्षयरोग दिवस थीम “Yes! We can end TB” के संकल्प का प्रचार करने का संदेश KANPUR जिला क्षयरोग अधिकारी डा. आर.पी. मिश्रा ने दिया। World Tuberculosis Day
चैत्र माह के 15 दिन बाद क्यों शुरू होता है हिंदू नववर्ष?
डा. मिश्रा ने बताया कि विश्व में टीबी रोगियों की अनुमानित संख्या के एक तिहायी रोगी अभी भी टीबी की गुणवत्तापरक सेवायें पाने से वंचित रह जाते हैं। समाज से समस्त टीबी मरीजों को खोजने एंव डाॅट्स इलाज पर रखकर भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करने तथा इस कार्य हेतु सभी जन का सहयोग प्राप्त करने हेतु आग्रह किया। विश्व क्षयरोग दिवस जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र में मनाया गया। कार्यक्रम में जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र एचबीटीयू के कुलपति महोदय प्रो शमशेर सिंह द्वारा ईएसआई आज़ादनगर के 10 क्षयरोगियों को पोषण हेतु गोद लिया गया जिन्हे एचबीटीयू के एनएसएस कन्वेनर प्रो. अभिषेक कुमार लाल, एनएसएस एसोसिएट प्रो. विपुल कुमार एवं एनएसएस सेक्रेटरी (स्टुडेंट विंग) आदित्य दीक्षित द्वारा पोषण किट प्रदान की गयी।
चैत्र नवरात्र पर बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग
चैत्र नवरात्रि का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी, जानें…
कब मनाए जाएंगे चैत्र और शारदीय नवरात्र? जाने
कार्यक्रम में क्षयरोगियों, क्षयरोग विभाग के कर्मचारियों, तथा वल्र्ड विज़न एनजीओ के श्री रामराजीव ने अपने टीबी चैंपियंस के साथ उपस्थिति दी। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में गिरजेश पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्रा, सुनील कुमार दोहरे, राजीव सक्सेना, सुधीर यादव, प्रेमशंकर, एस. शेख, महेन्द्र प्रताप, अंजू सचान, सागर पाण्डेय, महेन्द्र शर्मा, दुर्गेश प्रताप सिंह, शैलेन्द्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।