Delhi Liquor Scam : दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद से आज पहली बार पार्टी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। Delhi Liquor Scam
अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को जमानत दे दी है। 4 अक्टूबर को ED ने आप सांसद को घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करते हुए गिरफ्तार किया। संजय सिंह के वकील ने कहा कि वे केस में अपने रोल से जुड़ा कोई बयान नहीं देंगे।
शराब नीति केस में केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ED से सवाल किया था कि क्या संजय सिंह को और ज्यादा दिन जेल में रखे जाने की जरूरत है। कोर्ट ने यह भी कहा कि हमें यह भी देखना होगा कि गवाहों के सामने उनके बयान हुए। 6 महीने तक वे जेल में रहे। ED ने अदालत से कहा कि हमें कोई ऐतराज नहीं है। इसके बाद अदालत ने संजय सिंह को जमानत देने का फैसला सुनाया।