Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। तदनुसार, 10 मई को अक्षय तृतीया है। सोने की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया बेहद शुभ होता है। इस दिन सोने की खरीदारी से घर को खुशी मिलेगी। Akshaya Tritiya 2024
नाराज पितरों को ऐसे करें प्रसन्न
साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती?
ज्योतिषियों की मानें तो अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त भी कहा जाता है। इसका तात्पर्य यह है कि अक्षय तृतीया पर बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं। आइए, अक्षय तृतीया की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं योग के बारे में जानते हैं- Akshaya Tritiya 2024
तिथि एवं शुभ मुहूर्त
सनातन पंचांग के अनुसार, वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 11 मई को देर रात 02 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ समय सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है। इस दौरान साधक पूजा उपासना कर सकते हैं। इस समय में पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होगी। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए शुभ समय 10 मई को दिन भर है। इसके अलावा, संध्या काल से निशा काल तक स्वर्ण की खरीदारी कर सकते हैं।
जानिए, 13 या 14 अप्रैल, कब है बैसाखी का पर्व?
भारत का सबसे पुराना शहर ‘काशी’ इसलिए कहलाया ‘वाराणसी’
शुभ योग
अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन यानी 11 मई को सुबह 10 बजकर 03 मिनट तक है। इस दिन रवि योग का भी निर्माण हो रहा है, जो दिन भर है। वहीं, अक्षय तृतीया के दिन अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है।
RAM NAVAMI 2024 : रामनवमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
इस दिन लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण
चैत्र नवरात्र में कब है महाष्टमी और नवमी?
चैत्र नवरात्र पर बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग
चैत्र नवरात्रि का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी, जानें…
कब मनाए जाएंगे चैत्र और शारदीय नवरात्र? जाने
डिस्क्लेमर-”इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें।