Puja Ghanti Niyam : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ बहुत महत्वपूर्ण है। यह माना जाता है कि ईश्वर से प्रार्थना करने का एक तरीका है। पूजा के दौरान कई चीजों का उपयोग किया जाता है। जिनके अलग-अलग धार्मिक महत्व है। इसी प्रकार पूजा के दौरान घंटी का भी विशेष रूप से उपयोग किया जाता है। Puja Ghanti Niyam
हाथ में रुद्राक्ष की माला पहनने से पहले जानिए इसके प्रभाव
ये है मान्यता
हिंदू पौराणिक ग्रंथ के अनुसार, वायु के मुख्य रूप से पांच तत्व माने गए हैं – व्यान वायु, उड़ान वायु, समान वायु, अपान वायु और प्राण वायु। ऐसे में भोग लगाते समय इन पांचों तत्वों का स्मरण किया जाता है और पांच बार घंटी बजाई जाती है। माना जाता है कि इस प्रकार देवी देवता आपके भोग को स्वीकार करते हैं। वहीं, भगवान को नैवेद्य अर्पित करते समय भी घंटी बजाई जाती है।
नीम में होता है इन देवियों का वास, उपाय
हवन के साथ करें हिंदू नववर्ष की शुरुआत, जानें
मिलते हैं ये लाभ
पूजा के दौरान या भोग लगाते समय घंटी बजाने से एक कंपन पैदा होता है, जो नकारात्मकता को दूर करने में सहायक होता है। इसके साथ ही घंटी बजाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। जो घर में एक खुशनुमा माहौल बनाए रखने में सहायक होता है।
इस बातों का रखें ध्यान
पूजा के लिए गरुण घंटी का इस्तेमाल करना ज्यादा शुभ माना गया है। साथ ही यह भी माना गया है कि यदि आप भोग व नैवेद्य आदि को पान के पत्तोंं पर रखकर भगवान को अर्पित करते हैं, तो इससे वह आपके भोग को जल्दी स्वीकार कर लेते हैं। वहीं, भगवान को भोग लगाते समय 05 बार घंटी बजानी चाहिए और इस दौरान इन मंत्रों का जाप करना चाहिए, ताकि आपकी पूजा सफल हो सके।
कानपुर में ई-रिक्शा में प्रतिबंधित मांस, हंगामा
बाराबंकी में स्कूली बस पलटी, 6 बच्चों की मौत
ॐ व्यानाय स्वाहा
ॐ उदानाय स्वाहा
ॐ अपानाय स्वाहा
ॐ समानाय स्वाहा
ॐ प्राणाय स्वाहा
इस साल कब है अक्षय तृतीया? जानें…
नाराज पितरों को ऐसे करें प्रसन्न
साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती?
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।