Heat Stroke : गर्मियों का आगमन होते ही लू लगने और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ने लगता है। लू यानी हीट स्ट्रोक में शरीर का बहुत अधिक तापमान बढ़ जाता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, इस कंडिशन में शरीर अपने तापमान को कंट्रोल नहीं कर पाता है और स्वेटिंग मकेनिजम फेल होने की वजह से शरीर खुद को ठंडा भी नहीं कर पाता। हीट स्ट्रोक में शरीर का तापमान सिर्फ कुछ मिनटों में 106°F से अधिक हो सकता है। Heat Stroke
CHAITRA NAVRATRI 2024 GHATASTHAPANA VIDHI
क्या आपको भी हर छोटी बात पर होती है घबराहट, तो…
इससे दिमाग या शरीर के अन्य अंगों को स्थायी नुकसान या मरने का खतरा भी हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी चेतावनी जारी की है कि इस साल गर्मी अप्रैल से जून के बीच अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाएगी। इसलिए हीट स्ट्रोक से बचना बेहद जरूरी है।
हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) का खतरा बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों को ज्यादा रहता है, जिन्हें अपने दिन का ज्यादा समय धूप में बिताना पड़ता है। इससे बचाव के लिए कुछ हाइड्रेटिंग फूड आइटम्स को डाइट में शामिल करना बेहद आवश्यक होता है। हम आपको उन फूड आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें पानी की मात्रा काफी अधिक होती है। आइए जानते हैं उन पूड आइटम्स के बारे में।
तेज गर्मी में इन देसी ड्रिंक्स से पाएं भरपूर एनर्जी
खीरा (Cucumber)
खीरा गर्मी में सुपर फूड से कम नहीं होता। इसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिस वजह से यह शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाव मिलता है। इसलिए अपनी डाइट में खीरा जरूर शामिल करें। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स धूप से त्वचा को बचाने में भी मददगार होती है। अगर बाहर जा रहे हैं, तो भी बाहर का तला-भुना खाने की जगह आप खीरा खा सकते हैं, इससे बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी।
नारियल पानी (Coconut Water)
गर्मी के मौसम में खुद को हाइड्रेटेड रखने और इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित रखने के लिए नारियल पानी पीना काफी फायदेमंद हो सकता है। यह सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है और हीट स्ट्रोक से बचाव में मदद भी करता है। इसलिए सोडा और कोल्ड ड्रिंक्स के बदले नारियल पानी पीना चाहिए।
गर्दन में जमी चर्बी को इस तरीके से करिए कम
कोम्बुचा चाय है सेहत के लिए वरदान, फायदे
तरबूज (Water Melon)
तरबूज में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो इसे गर्मी के महीने के लिए परफेक्ट बनाता है। इसमें विटामिन-ए और विटामिन-सी भी पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स सन प्रोटेक्शन में मदद करते हैं। इसलिए गर्मियों में तरबूज को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं।
इस पोषक तत्व की कमी से गंभीर हो सकती है थायरॉइड की समस्या
ना करें इन चीजों को इग्नोर, बन सकता है हार्ट अटैक की वजह
कीवी (Kiwi)
कीवी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस करने में काफी मददगार होता है। गर्मी में ज्यादा पसीना निकलने की वजह से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स में इमबैलेंस हो सकता है, जिस वजह से बीपी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए कीवी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना काफी फायदेमंद हो सकता है।
टमाटर (Tomato)
टमाटर बहुत जूसी होता है। इसका कारण है उसमें मौजूद पानी। पानी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह गर्मी में काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें विटामिन-ए और लाइकोपेन नाम का एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है।
इस तरह शरीर को तबाह करता है लॉ बल्ड शुगर
क्या पेरासिटामोल का ज्यादा इस्तेमाल लिवर को कर सकता है डैमेज?
इन लोगों को कभी ज्यादा नहीं पीना चाहिए नींबू पानी
लंबे समय तक जवां रहने के लिए इन देसी उपायों को अपनाएं