BJP released another list of UP : BJP की 10वीं लिस्ट आ गई है। इसमें यूपी से 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। बलिया के मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कट गया है।
रामदेव-बालकृष्ण का माफीनामा खारिज
इनकी जगह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है। गाजीपुर से इस बार पारसनाथ राय को टिकट दिया है। पिछली बार यहां जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा को टिकट मिला था। लेकिन वह चुनाव हार गए थे।
पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट का कंटेंप्ट नोटिस
दरोगा बनकर फोन, ‘रेप केस में फंस जाएगा भतीजा’
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
मैनपुरी से डिंपल यादव के सामने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दिया है, जबकि प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी की जगह केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है। पांच सीटों पर इस बार नए प्रत्याशी उतारे हैं।
वहीं, फूलपुर से मौजूदा सांसद केशरी देवी पटेल की जगह प्रवीण पटेल को टिकट दिया है। जिन दो चेहरों को दोबारा टिकट मिला है, उनमें कौशांबी से मौजूदा सांसद विनोद सोनकर और मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज शामिल हैं।
यूपी में भाजपा 70 सीटों पर उतार चुकी है प्रत्याशी
इन 7 सीटों से पहले भाजपा यूपी में 63 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी थी। इस तरह अब 70 सीटों पर प्रत्याशी पूरे हो गए हैं। इसके अलावा भाजपा ने 5 सीटें अपने सहयोगी दलों को दी हैं। भाजपा यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस तरह अभी भी 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। भाजपा अब तक 16 मौजूदा सांसदों का टिकट काट चुकी है।