KANPUR NEWS : ईद पर सपा नेताओं और पुलिस में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने सपा नेता सम्राट विकास यादव को आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया। KANPUR NEWS
पुलिस सम्राट विकास यादव को पनकी थाने लेकर आई। DCP वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि अर्मापुर ईदगाह पर सुबह नमाज के दौरान सपा नेता सम्राट विकास यादव ने पानी का स्टॉल लगाया था। इस स्टॉल पर विकास ने राजनीतिक बैनर भी लगा दिया था। आचार संहिता उल्लंघन के चलते पुलिस ने सख्ती से बैनर को हटवा दिया। KANPUR NEWS
BJP RELEASED ANOTHER LIST OF UP
इधर, नेता के हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही समर्थक भड़क गए। कार्यकर्ता सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ पनकी थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए घेराव किया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने ACP को चैलेंज देते हुए कहा कि औकात है तो रामनवमी पर ऐसा करके दिखाना। आप बदतमीजी करेंगे तो हम चुप नहीं रहेंगे। चाहे हमें जेल क्यों न जाना पड़े। फिलहाल, सपा नेता सम्राट विकास के खिलाफ अर्मापुर थाने में आचार संहिता का उल्लंघन और सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) ने पुलिस अफसर से कहा कि आप धर्म के आधार पर भेदभाव करेंगे। झंडे के आधार पर उसे अपराधी बना दिया। क्योंकि वो सपा का है। अगर आप उसे गिरफ्तार करेंगे तो हमें भी अरेस्ट कीजिए। इस दौरान आलोक मिश्रा ने कहा कि हम लोग छुड़वाने नहीं आए हैं। हम लोगों को भी उसी अपराध में बंद कर दीजिए।
दरोगा बनकर फोन, ‘रेप केस में फंस जाएगा भतीजा’
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
कांग्रेस प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठे
मामले की जानकारी मिलते ही I.N.D.I. अलायंस से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और कानपुर (KANPUR) से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा सैकड़ों समर्थकों के साथ पनकी थाने पहुंच गए। थाने का घेराव करते हुए बाहर ही धरने पर बैठ गए। नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षा को देखते हुए सर्किल फोर्स और PAC पनकी थाने बुलानी पड़ी।
नवरात्रि के चौथे दिन पूजी जाती हैं मां कुष्मांडा