KANPUR NEWS : “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” । KANPUR NEWS
मरीजों को लगा दिया घटिया एंटीबायोटिक इंजेक्शन, जांच में फेल
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण के साथ मतदाता जागरुता कार्यक्रम का आयोजन अटल घाट में किया गया। सभी लोगों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी । KANPUR NEWS
युवती की अंडाशय की गांठ का सफल ऑपरेशन
सपा-विधायक ACP से बोले-औकात है तो रामनवमी पर ऐसा करो
कार्यक्रम के अर्न्तगत अटल घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने श्रमदान किया । कार्यक्रम स्थल अटल घाट में सैन्ड आर्टिस्ट रूपेश सिंह द्वारा नदी के किनारे रेत में सैन्ड आर्ट बनायी गयी , जिसकी काफी प्रशन्सा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रूपेश सिंह की सराहना करते हुये उन्हें सम्मानित किया।
इसी क्रम में कार्यक्रम का आयोजन अटल घाट के साथ-साथ भैरव घाट, अस्पताल घाट, परमट मन्दिर घाट, सरसैया घाट, गोला घाट, मस्कर घाट (नानाराव घाट), सिद्धनाथ घाट, ढयोडी घाट में भी किया गया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सभी लागों को मतदान को शपथ दिलायी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी 9 घाटो (अटल घाट से ढ्योडी घाट) का नाव से निरीक्षण किया। कार्यक्रम में लगभग 10 हजार लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप डॉ राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट ऋतुप्रिया सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, शिक्षण संस्थानो के विद्यार्थीगण, सिविल डिफेंस के वार्डेन व बडी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।
BJP RELEASED ANOTHER LIST OF UP
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका