Skin Care : विटामिन ई एक फैट सोल्यूबल एंटी-ऑक्सीडेंट है जो स्किन को स्वस्थ बनाए रखने में प्रभावी है। इस कैप्सूल का सही इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं. कुछ लोग इसे सादा लगाते हैं, दूसरों को फेस पैक्स में मिलाकर या एलोवेरा में मिलाकर लगाते हैं। Skin Care
जानें, त्वचा और बालों के लिए अजवाइन के फायदे
सुबह खाली पेट चीकू खाने के हैं ढेरों फायदे
विटामिन ई कैप्सूल का असर चेहरे पर ना के बराबर होगा अगर इसे सही तरह से लगाया जाए। इसीलिए इस कैप्सूल का सही तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. Skin Care
विटामिन ई कैप्सूल में मौजूद शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं। इन एंटी-ऑक्सीडेंट्स के चलते विटामिन ई समय से पहले नजर आने वाली झुर्रियों को कम करते हैं और डैमेज्ड हुई स्किन को रिपेयर होती है.
त्वचा को नमी देने में भी इस कैप्सूल का फायदा नजर आता है. डिहाइड्रेटेड या रूखी-सूखी त्वचा (Dry Skin) पर खासतौर से विटामिन ई कैप्सूल लगाई जा सकती है. इस कैप्सूल से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मिलते हैं जो स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देते हैं.
जानें, क्या हल्दी पाउडर से बेहतर है कच्ची हल्दी?
सेहत रखता है दुरुस्त मटके का पानी
हाई क्वालिटी की विटामिन ई कैप्सूल ही खरीदें. केमिस्ट की दुकान पर मिलने वाली कैप्सूल की क्वालिटी अच्छी मिलेगी. ऐसी कैप्सूल ना खरीदें जिनका पैकेट डैमेज्ड हो या फिर लीकेज नजर आ रही हो.
चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल या कहें विटामिन ई तेल के इस्तेमाल से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है.
चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद ही विटामिन ई कैप्सूल लगाएं. चेहरे पर गंदगी होगी या तेल की परत होगी तो कैप्सूल का अच्छा असर नहीं दिखेगा.
कई बार लोग विटामिन ई को बिना पैच टेस्ट किए ही चेहरे पर लगाना शुरू कर देते हैं. इस गलती से बचें. पहले पैच टेस्ट करें जिससे पता चल जाए कि आपको इस कैप्सूल से एलर्जी (Skin Allergy) तो नहीं है और फिर ही इसका इस्तेमाल करें.
गर्दन में जमी चर्बी को इस तरीके से करिए कम
कोम्बुचा चाय है सेहत के लिए वरदान, फायदे
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
किसी साफ सूईं का इस्तेमाल करके विटामिन ई कैप्सूल में छेद करें और फिर इसे निचोड़कर उंगलियों या हथेली पर निकालें और चेहरे पर मलें.
चेहरे पर इस कैप्सूल को एकदम हल्के हाथ से मलें और मसाज करें. इस बात का खास ख्याल रखें कि आप आंखों के पास की नाजुक त्वचा को ज्यादा ना घिसें.
विटामिन ई कैप्सूल को चेहरे पर लगाए रखने का कोई सीमित समय नहीं है. आप इसे 30 मिनट भी लगाकर रख सकते हैं, एक घंटा भी इसे लगाए रखा जा सकता है या फिर इसे चेहरे पर रातभर लगाकर छोड़ दें और अगले दिन चेहरा धो लें.
विटामिन ई कैप्सूल को चेहरे पर लगाने का सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि इसे सादा ही लगाया जाए, लेकिन आप इसे एलोवेरा, गुलाबजल (Rose Water) या कच्चे दूध में मिलाकर भी चेहरे पर मलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस पोषक तत्व की कमी से गंभीर हो सकती है थायरॉइड की समस्या
ना करें इन चीजों को इग्नोर, बन सकता है हार्ट अटैक की वजह
क्या पेरासिटामोल का ज्यादा इस्तेमाल लिवर को कर सकता है डैमेज?