KANPUR NEWS : कल से कानपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन शुरू होगा। कानपुर (KANPUR) कलेक्ट्रेट में दोनों ही सीटों के लिए नामांकन होंगे। KANPUR NEWS
बुधवार को राजनैतिक दलों ने जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राकेश सिंह (DM Rakesh Singh) से नामांकन की बारीकियों पर चर्चा की। बताया कि नामांकन पत्र में 3 महीने से अधिक पुरानी फोटो का उपयोग नहीं करेगा। इसके साथ एक शपथ पत्र भी देना होगा। KANPUR NEWS
मतदाताओं के घर निमंत्रण लेकर पहुंचे एसीएम-1 राजेश कुमार
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, एसडीएम प्रखर कुमार सिंह, एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार समेत समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सुबह 11 से 3 बजे तक ही नामांकन
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन दाखिल कर सकेंगे। अवकाश होने पर नामांकन दाखिल नहीं कर सकेंगे। 25 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख होगी।
‘आप इतने भी नादान नहीं हैं, रामदेव को SC ने नहीं दी माफी
ऑनलाइन भी कर सकेंगे डाउनलोड
कानपुर नगर सीट के लिए नामांकन जिलाधिकारी कोर्ट में और अकबरपुर सीट के लिए नामांकन एडीएम सिटी कोर्ट (ADM City Court) में किए जा सकेंगे। नामांकन का प्रारूप 2क है और नामांकन के साथ संलग्नक किए जाने वाला शपथपत्र प्रारूप-26 हैं, जिसकी प्रति निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड की जा सकती है।
घोषणा पत्र भी नामांकन के साथ देना होगा
प्रत्याशी का फोटोग्राफ 3 माह से पुराना नहीं होना चाहिए। उसका साइज 2/2.5 सेमी होना चाहिए। 2 सेमी चौड़ाई, 2.5 सेमी. लंबाई में। फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए। किसी वर्दी में अथवा चश्मा लगाकर फोटो नहीं होनी चाहिए। फोटो 3 माह से पुरानी न होने का घोषणा पत्र भी नामांकन के साथ देना होगा।
बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
प्रत्याशियों को खोलना होगा बैंक अकाउंट
डीएम (DM Rakesh Singh) ने बताया कि नामांकन के पहले प्रत्येक प्रत्याशी को सेपरेट बैंक अकाउंट खोलना होगा। जो कम से कम नामांकन के एक दिन पहले खोला गया हो।
प्रत्याशी के निर्वाचन एजेंट के ज्वाइंट नाम पर भी हो सकता है। प्रस्तावक उसी लोकसभा का अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
मान्यता प्राप्त दलों के लिए 1 प्रस्तावक और निर्दलीय और अन्य गैर मान्यता प्राप्त दलों के लिए 10 प्रस्तावक होने चाहिए।
प्रमाणित प्रति भी देनी होगी
प्रत्येक प्रत्याशी को नामांकन सेट के साथ मतदाता सूची में उसका नाम है या नहीं, इसकी प्रमाणित प्रति भी लगानी होगी। यदि प्रत्याशी अन्य लोकसभा क्षेत्र का निवासी है तो उक्त को संलग्न किया जाना अनिवार्य है। नामांकन प्रपत्र ऑनलाइन भी दाखिल किया जा सकता है, जिसका पोर्टल suvidha.eci.gov.in है।
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
सुबह खाली पेट चीकू खाने के हैं ढेरों फायदे
4 सेट नामांकन दाखिल कर सकेंगे
एक प्रत्याशी अधिकतम 4 सेट में नामांकन दाखिल कर सकता है। नामांकन स्वयं अभ्यर्थी एवं उसके प्रस्तावक द्वारा ही दाखिल किया जा सकता है और किसी के द्वारा नहीं। जमानत राशि 25 हजार रुपए देनी होगी। ये चेक के द्वारा नहीं ली जाएगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए जमानत धनराशि आधी हो जाएगी।
फार्म ए और बी में होने चाहिए मूल हस्ताक्षर
डीएम (DM Rakesh Singh) ने बताया कि फार्म ए और बी नामांकन की अंतिम तारीख 3 बजे तक दिया जा सकता है। नामांकन कक्ष की 100 मीटर परिधि तक 3 वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी को मिलाकर केवल 5 व्यक्ति ही अंदर जा सकते हैं।