KANPUR NEWS : कानपुर (kanpur) में एक युवक ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से गला रेत कर मार डाला। बुधवार को घटना के बाद उसने खुद अपने घर मालिक को फोन किया। KANPUR NEWS
युवक ने कहा कि वह अपनी बीवी को मार डाला है। मैं अब आत्महत्या करने वाला हूँ। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। महिला की लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई है। मामला पनकी रतनपुर में हुआ है। KANPUR NEWS
नामांकन में प्रत्याशी इन बातों का रखें ध्यान
कल्याणपुर के ACP टीवी सिंह ने बताया कि शिवा ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात मकान मालिक से कबूल की है। घटनास्थल की जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
मतदाताओं के घर निमंत्रण लेकर पहुंचे एसीएम-1 राजेश कुमार
मंगलवार को ही कर दी थी हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतका गुंजन एक दवा कंपनी में काम करती थी। जबकि शिवा कोई काम नहीं करता था। शिवा ने मंगलवार दोपहर को ही पत्नी गुंजन की हत्या कर दी थी। उसने बुधवार दोपहर में मकान मालिक को आत्महत्या करने की जानकारी दी।
जिसके बाद मकान मालिक घर पहुंचा, तो घर का दरवाजा बंद था। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। जिसके बाद खून से सनी हुई महिला की लाश बरामद हुई।
‘आप इतने भी नादान नहीं हैं, रामदेव को SC ने नहीं दी माफी
रायबरेली के पूरी अमिलिया निवासी शिवा ने 13 फरवरी को आर्य समाज मंदिर में गुंजन नाम की एक युवती से शादी की। इसके बाद से वह पनकी रतनपुर में कामता राजपूत के घर में किराए पर रहता था।
64 दिन बाद ही पति ने पत्नी की हत्या की
पड़ोसियों ने बताया, पति नशा करने का आदी था। वह हमेशा पत्नी से शराब के पैसे मांगता रहता था। कुछ काम भी नहीं करता था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। कभी-कभी तो मारपीट भी हो जाती थी। कई बार तो हम लोगों ने दोनों को समझाया भी। लेकिन फिर भी उनमें झगड़ा होता रहता था। उन्होंने बताया कि इसी साल 13 फरवरी को दोनों ने लव मैरिज की थी। शादी के 64 दिन बाद ही पति शिवा ने पत्नी गुंजन की हत्या कर दी।
गांव पहुंचकर आत्महत्या करूंगा
बुधवार को शिवा ने अपने मकान मालिक कामता राजपूत को फोन किया। उसने पत्नी गुंजन की हत्या करने की जानकारी दी। इसके बाद मकान मालिक भागता हुआ घर पहुंचा और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में गुंजन का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान