KANPUR NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 (Lokshabha Elections 2024) के नामांकन में आयोग के आदेशों की अनदेखी की जा रही है। नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ चार लोग ही प्रवेश कर सकते हैं। भाजपा (BJP) प्रत्याशी रमेश अवस्थी नामांकन को पहुंचे तो कलेक्ट्रेट गेट पर भाजपाइयों ने प्रवेश को लेकर पुलिस से झडप की और जबरन विधायक को अंदर भेज दिया। कुछ देर बाद विधायक चुपचाप बाहर आ गए। KANPUR NEWS
भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को लेकर विवाद शुरू
चुनाव संबंधित शिकायत करनी है तो इन नंबरों पर मैसेज कर सकते हैं
वहीं भाजपाइयों ने सत्ता हनक में कई दफा पुलिसकर्मियों पर रौब दिखाया। बाहर जय श्री राम के नारे तक लगे। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरओ कक्ष में नियमानुसार लोग ही नामांकन को मौजूद थे। बाहर से अंदर कितने लोग आए, इससे कोई मतलब नहीं। अधिक भीड होने के संबंध में पुलिस कमिश्नर से चर्चा की जाएगी।
भाजपा प्रत्याशी के साथ नामांकन कराने के लिए अंदर जाने के लिए भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी पुलिस से भिड़ गए। उनके समर्थक भी अंदर जाने को लेकर चिल्लाने लगे। विधायक भी अंदर जाने को लेकर अड़े रहे। बहस के बाद पुलिस ने विधायक को अंदर जाने दिया। दरअसल, चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन के लिए सिर्फ 5 लोग ही अंदर जा सकते थे। हालांकि कुछ देर बाद सुरेंद्र मैथानी बाहर आ गए। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से आगे मस्जिद के पास एक और बैरियर लगाया गया है। यहां प्रत्याशी के साथ 5 से अधिक लोगों को आगे जाने नहीं दिया गया। जबकि भाजपाइयों के साथ बड़ी संख्या में लोग बैरियर से आगे आकर कलेक्ट्रेट के बाहर तक जमे रहे। जबकि पुलिस कर्मी दूसरे दलों को प्रत्याशियों को नियमों का हवाला देते रहे।
BJP प्रत्याशी रमेश अवस्थी (BJP Candidate Ramesh Awasthi) के साथ विधायक महेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, एमएलसी सलिल विश्नोई और अधिवक्ता अश्वनी त्रिपाठी में रहे। रमेश अवस्थी ने दो सेट दाखिल किए। एक सेट में महेश त्रिवेदी प्रस्तावक रहे जबकि दूसरे सेट में सलिल विश्नोई प्रस्तावक रहे।
कांग्रेस-सपा के गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने बेहद सादगी के साथ नामांकन कराया। उनके साथ 4 अन्य लोग ही नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने शुभ मुहूर्त 2:05 मिनट पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सेट दाखिल किए। पहले में प्रस्तावक शंकर दत्त मिश्रा और दूसरे सेट में जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी रहे।
भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले दसवीं पास, आय 5 साल में 95 लाख बढ़ी
भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने कराया नामांकन, पुलिस से झड़प
3 बजे के बाद भी बंद रहे कलेक्ट्रेट के गेट
चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देशों के मुताबिक नामांकन से जुड़े कार्य सुबह 11 से 3 बजे तक होंगे। लेकिन शनिवार को 3 बजे के बाद भी कलेक्ट्रेट के अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता और आमजन कलेक्ट्रेट में अंदर जाने के लिए इंतजार करते रहे। रविवार को छुट्टी होने के चलते नामांकन से जुड़े कार्य नहीं होंगे।
मतदाताओं के घर निमंत्रण लेकर पहुंचे एसीएम-1 राजेश कुमार
LOK SABHA ELECTION 2024 VOTING