Cannes Film Festival 2024 : भारतीय फिल्मों का प्रीमियर होना बड़ा सम्मान है। स्मिता पाटिल की 48 वर्ष पुरानी फिल्म मंथन (Manthan) का इस बार कान्स में प्रीमियर होगा। यह खुद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया है। उन्हें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि श्याम बेनेगल की फिल्म कान्स में शानदार प्रदर्शन होगा। Cannes Film Festival 2024
शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी?
एक तरफ कुछ सितारों को 10-15 साल खुद को साबित करने में बीत जाते हैं, दूसरी ओर स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने मात्र 10 साल के करियर में सिनेमा पर कब्जा कर लिया था। स्मिता ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों से सिनेमा को नवाजा है। जब भी बात स्मिता की बेस्ट मूवीज की होंगी, तो उसमें एक नाम मंथन (Manthan) का भी होगा।
दुर्लभ सौभाग्य योग समेत बन रहे हैं ये संयोग
दवा के सैंपलों की जांच में लापरवाही
श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित मंथन 1976 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और अमरीश पुरी ने इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह पहली फिल्म है, जिसे किसी प्रोड्यूसर, एक्टर या डायरेक्टर नहीं, बल्कि किसानों ने मिलकर बनाया था। 48 साल बाद फिल्म का कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में प्रीमियर होने वाला है।
2-2 रुपये देकर बनी थी मंथन
यूं तो किसी फिल्म पर प्रोड्यूसर पैसा लगाते हैं, लेकिन मंथन पहली भारतीय क्राउडफंडेड मूवी थी। इस फिल्म को गुजरात के 5 लाख किसानों ने मिलकर 2-2 रुपये देकर बनाया था। इस फिल्म ने साल 1977 में बेस्ट फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।
कान्स में होगा प्रीमियर
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में 48 साल पुरानी फिल्म मंथन का प्रीमियर होगा। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इसकी अनाउंसमेंट की है। जैसे ही फाउंडेशन ने बताया कि स्मिता पाटिल की फिल्म का कान्स में प्रीमियर होने वाला है, स्मिता के साथ ‘नमक हलाल’ में नजर आ चुके अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तुरंत पोस्ट कर इस पर खुशी जाहिर की।
भाजपा खेमे में हडकंप -प्रकाश शर्मा ने लिया नामांकन पत्र
चुनाव संबंधित शिकायत करनी है तो इन नंबरों पर मैसेज कर सकते हैं
अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी
अमिताभ बच्चन (AMITABH BACHCHAN) ने पोस्ट में कहा, “बहुत गर्व की बात है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन लगातार तीन साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक उल्लेखनीय पुनर्स्थापना के एक और विश्व प्रीमियर के साथ होगा- श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंथन’ जिसमें स्मिता पाटिल समेत दिग्गज कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी।”
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन भारत की बेस्ट मूवीज के विरासत को संरक्षित करने, पुनर्स्थापित करने और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए जो काम करता है वह अद्भुत है।”
पवन कल्याण ने लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका