BREAKING NEWS : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की साइबर सेल ने करावल नगर में नकली मसाले बनाने की दो निर्माण इकाइयों का भंडाफोड़ किया है। निर्माण इकाइयों का नजारा देख टीम की आंखें भी फटी रह गई। BREAKING NEWS
धनंजय सिंह की पत्नी का MAYAWATI ने नामांकन के बाद टिकट काटा
यहां आरोपितों द्वारा सडे़ हुए चावल, सड़े जामुन, लकड़ी के बुरादे, साइट्रिक एसिड और चोकर आदि मिलाकर मसाले बनाए जा रहे थे। मौके से कुल 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा माल बरामद किया गया है।
बिल्हौर एसडीएम को बदलने की मांग
जानिए, कैसे हुई थी भारत में पत्रकारिता की शुरुआत
अपराध शाखा ने इन नकली मसालों की दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करने वाले दो निर्माताओं और एक आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार करते हुए दो निर्माण इकायों, मशीनें, टेंपो और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। मसालों की सप्लाई खरी बावली और सदर बाजार (Sadar Bazaar) के साथ ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अन्य बाजारों में बड़ी मात्रा में की जाती थी, जिसकी जांच चल रही है। दोनों आरोपित 2021 से मसालों की निर्माण इकाई चला रहे थे।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये मिलावटी मसाले दिल्ली के बड़े-बड़े बाजारों सहित पूरे एनसीआर में बेचे जा रहे थे.
अपराध शाखा, साइबर सेल डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि साइबर सेल, अपराध शाखा की टीम को मिालावटी मसालों के निर्माता और आपूर्तिकर्ताओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ निर्माता विभिन्न ब्रांडों के नाम पर मिलावटी मसालों के निर्माण और दिल्ली-एनसीआर में उसकी बिक्री में शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला
राहुल गांधी या लालू यादव नाम होने पर चुनाव से रोक नहीं सकते
मसाले में मिलाई जा रही थी ये चीजें
इकाई का निरीक्षण करने पर मिलावटी मसाले यानी हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर और अन्य कच्चे माल यानी सड़े हुए चावल, सड़े हुए नारियल, नीलगिरी के पत्ते, सड़े हुए जामुन, लकड़ी की धूल, साइट्रिक एसिड, चोकर, सूखी मिर्च के सिर वहां रंग रसायन आदि पाया गया। मौके पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाया गया और टीम ने यहां पहुंच मिलावटी मसालों के नमूने लिए।
आगे की पूछताछ में पता चला कि एक अन्य निर्माण इकाई काली खाता रोड, करावल नगर में भी चल रही है। दोनों की निशानदेही पर वहां छापा मारा गया और सरफराज नाम के व्यक्ति को मिलावटी मसाले बनाते हुए पकडा गया।
पीएम मोदी का रोडशो, लगे जय श्रीराम के नारे