Mango Chutney Recipe And Benefits : आम एक मौसमी फल है, और गर्मियों का मौसम आते ही हमारी थाली में आम की चटनी (Mango Chutney) देखी जा सकती है. आम की चटनी को स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है. Mango Chutney Recipe And Benefits
श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जयसवाल भाजपा में शामिल
आपको बता दें कि आम की चटनी न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है बल्कि, शरीर को भी कई लाभ पहुंचाने में मददगार है. कच्चे आम में विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारे पेट के लिए गुणकारी होते हैं. अगर आप पेट संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो आम की चटनी को डाइट में शामिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं आम की चटनी.
क्या पेट के लिए फायदेमंद है आम की चटनी- Is Mango Chutney Good For Stomach?
कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर कच्चे आम की चटनी स्वादिष्ट होने के साथ ही हमारे पेट के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. रोजाना आम की चटनी के सेवन से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है.
राहुल गांधी या लालू यादव नाम होने पर चुनाव से रोक नहीं सकते
दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका ने वापस मंगाई
कैसे बनाएं आम की चटनी- (How To Make Raw Mango Chutney)
कच्चा आम
धनिया पत्ती
पुदीना के पत्ते
काला नमक
सादा नमक
जीरा
काली मिर्च पाउडर
लहसुन
हरी मिर्च
विधि-
आम की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आम को छील लें. गूदे को काटकर निकाल लें.
हरी मिर्च को भी काट लें
अब छीले हुए लहसुन, हरा धनिया, पुदीना, हरी मिर्च और आम डालकर मिक्सर में अच्छे से पीस लें.
नमक थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से पीस लें.
एक अच्छा पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसमें काला नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं.
आम की चटनी बनकर तैयार हैं.
इन भारतीय हस्तियों ने रेड कार्पेट पर दिखाया फैशन का जलवा
क्यों अच्छी लगती है CHILLED BEER ही ?