KANPUR LOK SABHA ELECTION : कानपुर और अकबरपुर सीट पर मतदाताओं को घर से वोट कराने के लिए 68 टीमें सरसैया घाट स्थित EVM वेयरहाउस से रवाना की गई। पोलिंग पार्टियों को मतदान कराने के लिए बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन पहले ही दिन सभी दावे ध्वस्त हो गए। कंडम जीप और पीठासीन अधिकारी की सुस्त चाल ने वोटिंग को कई बार प्रभावित किया। LOK SABHA ELECTION
श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जयसवाल भाजपा में शामिल
पोलिंग पार्टियों को न तो अच्छी गाड़ियां मिली और न ही उन्हें मतदाता के घर कैसे पहुंचे, इसका प्रशिक्षण दिया गया। एक-एक मतदाता घर पहुंचने में टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं चुनावी महापर्व में बुजुर्गों, द्वियांगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। सुबह से घर में बैठकर पोलिंग पार्टी का इंतजार करते रहे और जैसे ही वोट देने के बाद अंगुली में स्याही लगी तो उनके चेहरे भी खिल उठे।
दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका ने वापस मंगाई
वेयर हाउस से रवाना हुई पोलिंग पार्टी
इलेक्शन ऑफिस में बने वेयर हाउस से कानपुर संसदीय सीट व अकबरपुर संसदीय सीट के सभी 10 विधान सभा में 85 वर्ष से ज्यादा और दिव्यांग वोटर के पोस्टल बैलेट पेपर से वोट कराने के लिए 68 पोलिंग पार्टियों अलग अलग विधान सभा के लिए रवाना हुई. जिले में 1677 ऐसे मतदाता हैं जो दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग हैं। सभी को पोलिंग पार्टियां घर में ही उनके स्थान पर वोट करा रही हैं। एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी, एक माइक्रो मतदान कर्मचारी, एक फोटो ग्राफर व दो सुरक्षा कर्मी की टीम शामिल थी.
क्या बोले मतदाता
कर्रही फेस वन में रहने वाली 90 वर्षीय रेवती देवी के घर पोलिंग पार्टी दोपहर डेढ़ बजे पहुंची. रेवती देवी ने अपने नाती की मदद से वोट कर अंगुली में लगी स्याही दिखाते हुए खुशी हाजिर की. वोट करके बहुत खुश हुईं। उन्होंने लोगों से भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
65 वर्षीय चंद्रभान चलने में असक्षम है. अपने घर से मतदान कर निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने जिला प्रशासन सहित मतदान दल को भी धन्यवाद दिया जो उन्होंने घर पर पहुंचकर उनके मत अधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी।
90 वर्षीय राम नाथ गुप्ता ने नाती की मदद से बैलेट पेपर से वोट कराया. कहा कि हमें किसी के सहारे वोट करने जाना पड़ता था। इस सुविधा से हम खुश हैं। इस सुविधा से इस उम्र में भी हम सरकार बनाने में योगदान कर रहे हैं।
पोस्टल बैलेट से कराया जा रहा मतदान
सभी टीमें पोस्टल बैलेट के जरिए मतदाताओं को घर पर ही मतदान कराएंगी। मतदान के दौरान बुजुर्गों और दिव्यांगों को सबसे अधिक परेशानी होती है। इसलिए चुनाव आयोग ने व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत जिला प्रशासन ने 85 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की सूची तैयार की थी।
धनंजय सिंह की पत्नी का MAYAWATI ने नामांकन के बाद टिकट काटा
दिल्ली में 15 टन नकली माल जब्त
इन भारतीय हस्तियों ने रेड कार्पेट पर दिखाया फैशन का जलवा
क्यों अच्छी लगती है CHILLED BEER ही ?
सभी की रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही
एक पोलिंग टीम में चार कर्मी तैनात किए गए हैं। इनके साथ सुरक्षा कर्मी भी भेजे गए हैं। सभी मतदाताओं की रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। शहर लोकसभा सीट में 608 बुजुर्ग और 303 दिव्यांग हैं। अकबरपुर लोक सभा में 291 दिव्यांग और 475 बुजुर्ग मतदाता हैं।