Laddu Gopal Bhog : लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की सेवा में भोग बहुत महत्वपूर्ण है. भक्त प्रतिदिन लड्डू गोपाल की पूजा के साथ-साथ उन्हें चार बार भोग भी लगाते हैं. Laddu Gopal Bhog
कैसे हुई शुरुआत, जानें मदर्स डे की कहानी
बहुत से भक्त श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को तरह-तरह की चीजों का भोग (Bhog) लगाते हैं. कई बार भक्त भोग की सामग्री को लेकर संशय में पड़ जाते हैं. हालांकि, दिन के अनुसार भी लड्डू गोपाल को उनके प्रिय भोग लगाएं जा सकते हैं. आइए जानते हैं दिन के अनुसार लड्डू गोपाल को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?
यूपी के 52 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, इस साल खूब बरसेगा पानी
दिन के अनुसार लड्डू गोपाल को भोग लगाना
सोमवार को खीर
लड्डू गोपाल को सोमवार को उनके प्रिय दूध और चावल से बनी खीर से भोग लगाएं. श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को चावल की मीठी खीर अत्यंत प्रिय है.
मंगलवार को लाल फल
लड्ड् गोपाल को मंगलवार को लाल रंग के फल से भोग लगाना बहुत शुभ होता है. मंगलवार को सेब, अनार या चेरी जैसे फलों से भगवान को भोग लगाएं.
बुधवार को रोटी सब्जी
बुधवार के दिन लड्डू गोपाल को घर में तैयार रोटी और सब्जी का भोग लगाएं. सब्जी बनाने के लिए हरी सब्जी का उपयोग करना ठीक रहेगा पर उसे बगैर प्याज और लहसुन के बनाना चाहिए.
करें ये कार्य, सभी मुश्किलें हो जाएंगी आसान
गुरुवारको पीली मिठाई
गुरुवार के दिन लड्डू गोपाल को उनके प्रिय पीले रंग के मिष्ठान को भोग लगाएं. इसके लिए केसर पेड़ा, कलाकंद या मलाई पेड़ा का उपयोग करना चाहिए.
शुक्रवार को मक्खन मलाई
शुक्रवार के दिन बाल गोपाल को ताजा निकाली गई मक्खन (Butter) या मलाई से भोग लगाएं. बाल कृष्ण को मक्खन मलाई अत्यंत पिय है और वे इससे अत्यंत प्रसन्न होते हैं.
सुबह उठकर शीशा देखने की है आदत, तो हो जाएं सावधान, वरना…
न करें ये गलतियां, वरना चौखट से वापस लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
शनिवार को खिचड़ी
सप्ताह में एक दिन खिचड़ी का भोग लगाना चाहिए और इसके लिए शनिवार (Saturday) का दिन सबसे अच्छा होता है. शनिवार को बगैर लहसुन प्याज की विभिन्न दालों वाली खिचड़ी से भगवान को भोग लगाएं.
रविवार को माखन मिश्री
रविवार के दिन लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का प्रिय भोग लगाएं. भोग तैयार करने के लिए ताजा निकाले गए मक्खन में मिश्री के कुछ दाने मिलाएं और उसमें तुलसी का पत्ता डालकर भगवान को भोग लगाएं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. JAIHINDTIMES इसकी पुष्टि नहीं करता है.