Shyam Rangeela Nomination Canceled : VARANASI के चुनाव पर पूरे देश की निगाह है। कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा निरस्त हो गया है. जांच के बाद श्याम रंगीला का पर्चा खारिज किया गया है.
भारत के इस राज्य से हुई थी शुरुआत दुनिया के सबसे पुराने मार्शल आर्ट की
सुप्रीम कोर्ट ने NEWSCLICK के मुख्य संपादक की गिरफ्तारी को बताया अवैध
पीएम नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) ने तीसरी बार नामांकन करके बड़ी तस्वीर खींच दी। इनमें श्याम रंगीला (Shyam Sundar Rangeela) शामिल थे, मगर जांच के दौरान बुधवार को उनका पर्चा खारिज कर दिया गया। X सोशल साइट पर 16 लाख नेटवर्थ वाले कॉमेडियन श्याम सुंदर रंगीला (Comedian Shyam Sundar Rangeela) ट्रेंड कर रहे हैं।
वहीं पर्चा निरस्त होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है.वहीं भावुक होते हुए श्याम रंगीला ने कहा कि मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं. श्याम रंगीला ने कहा कि अब सोचता हूं की कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है राजनीति मेरे बस की बात नहीं. Shyam Rangeela
72 घंटे तक काशी में Shyam Rangeela के नामांकन को लेकर सीन बनते-बिगड़ते रहे, आखिरकार नामांकन के बाद उन्होंने कहा- हमारी जीत आज हो चुकी है। हम 4 जून का इंतजार नहीं करेंगे। मगर स्क्रूटनी के बाद सामने आया कि उन्होंने अपने फार्म में पूरी जानकारी नहीं दी थी।
पीएम मोदी की मिमिक्री करके सुर्खियों में आए श्याम रंगीला के अलावा 26 और कैंडिडेट्स ने पर्चें दाखिल किए हैं। इनमें 20 लोगों के पर्च दाखिज किए गए हैं। देशभर से 100 से ज्यादा लोग सिर्फ पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए काशी पहुंचे थे।