BIG NEWS : नेपाल (NEPAL) ने एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) नामक दो भारतीय ब्रांडों के मसालों के आयात, प्रयोग और बिक्री पर प्रतिबंध (BAN) लगा दिया है।
एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों में मिला कैंसर पैदा करने वाला एथिलीन ऑक्साइड
रोजाना इस स्थानों पर जलाएं दीपक
नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग (Department of Food Technology and Quality Control) ने यह निर्णय लिया है क्योंकि इन मसालों में कीटनाशक एथिलीन आक्साइड होने की आशंका है। इन मसालों में एथिलीन आक्साइड की जांच भी नेपाल ने शुरू की है। एथिलीन आक्साइड से कैंसर होने का खतरा होता है। NEPAL BAN
आखिर किस वजह से शुक्र देव को बनना पड़ा असुरों का गुरु?
नेपाल में मसालों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया
नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने बताया, MDH और Everest के मसालों के नेपाल में आयात पर एक सप्ताह पहले प्रतिबंध लगाया गया। हमने इसकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इन दो ब्रांडों के मसालों में ethylene oxide के परीक्षण चल रहे हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
किस दिन होती है मां सरस्वती की पूजा?
इस तरह से घर में जलाएं गुग्गल धूप, मिलेगा हर समस्या से छुटकारा
शरीर में ही छिपे होते हैं हाई बीपी के ये संकेत, न करे अनदेखी
इन देशों ने भी की है बड़ी कार्रवाई
इससे पहले hong kong के खाद्य नियामक सेंटर फार फूड सेफ्टी (सीएफएस) ने कहा था कि इन मसालों में कीटनाशक, एथिलीन आक्साइड है जिससे कैंसर होने का खतरा होता है। MDH और एवरेस्ट के चार मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया था। सिंगापुर की खाद्य एजेंसी ने एमडीएच, एवरेस्ट के मसालों को वापस लेने का निर्देश दिया है।
Britain में एथिलीन ऑक्साइड पर प्रतिबंध
ब्रिटेन की खाद्य मानक एजेंसी (एफएसए) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उसने इस साल की शुरुआत से भारत के मसालों में एथिलीन आक्साइड के लिए अतिरिक्त नियंत्रण उपाय किए हैं। एफएसए ने कहा कि एथिलीन आक्साइड के अधिकतम स्तर के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (ईडब्ल्यूएस) है। ब्रिटेन में एथिलीन ऑक्साइड पर प्रतिबंध है।