Benefits of Arbi : अरबी (Arbi) गर्मियों में कई घरों में चाव से खाई जाती है। जो विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन बी6, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और जिंक से भरपूर है। Benefits of Arbi
तेल को बार-बार गर्म करना बढ़ाता है CANCER का खतरा, ICMR ने बताया कि
वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इसका स्वाद कुछ खास पसंद नहीं आता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, तो आज हम आपको इसके कुछ ऐसे फायदे बताएंगे, जिन्हें जानकर आप भी इसे अपनी डाइट में शामिल करने पर मजबूर हो जाएंगे।
अंग्रेजी में इसे तारो, तो वहीं वैज्ञानिक भाषा में कोलोकेसिया एस्कुलेंटा (Colocasia Esculenta) के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं, कि गर्मियों के मौसम में वीक हो चुकी इम्युनिटी को बूस्ट करने और शरीर की कई समस्याओं से राहत पाने के लिए अरबी खाना कैसे फायदेमंद हो सकता है।
जानें- ARJUN KI CHHAL इस्तेमाल करने का सही तरीका
हार्ट को रखे हेल्दी
अरबी फाइबर से भरपूर होती है, ऐसे में इसके सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। बता दें, कई स्टडीज में इस बात की जानकारी सामने आ चुकी है कि ज्यादा फाइबर खाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है और इससे तनाव से भी राहत मिलती है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो इसे खाने से आपकी ओवरऑल हार्ट हेल्थ को फायदा पहुंच सकता है।
गर्मियों में पीते हैं गन्ने का जूस, तो जान लें नुकसान
इम्युनिटी बूस्ट करे
गर्मियों में लो इम्युनिटी से ज्यादातर लोग जूझ रहे होते हैं, ऐसे में खाने की थाली में अरबी को शामिल करने से इम्युनिटी को बढ़ावा मिल सकता है और शरीर को मौसम के साथ बढ़ने वाले इन्फेक्शन आदि से लड़ने में भी मदद मिल पाती है। इसके सेवन से विटामिन सी की कमी भी दूर होती है, जो आपको फ्री रेडिकल डैमेज से भी बचाता है।
क्या कूलर के साथ पंखा चलाकर सोते हैं आप तो, जानिए कितना है सही
शरीर में दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ लें…
वेट लॉस में फायदेमंद
मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए भी अरबी का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है। बता दें, कि गर्मियों में इसे खाने से पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है, ऐसे में आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और आप खुद को एक्स्ट्रा कैलोरी लेने से रोक पाते हैं, जिसका असर वेट लॉस में देखने को मिलता है। इस तरह वजन घटाने के लिहाज से भी अरबी को डाइट में शामिल करना काफी बढ़िया माना जाता है।
मांसपेशियों और हड्डियों के लिए गुणकारी
अरबी के नियमित सेवन से मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाने में भी मदद मिल सकती है। इस सब्जी में आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम और जिंक जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बोन हेल्थ को बढ़ावा देने के साथ ही, कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम को भी कम करते हैं, लेकिन हां, बासी अरबी का सेवन करने से आपकी हड्डियों और मांसपेशियों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
आंखों के लिए लाभकारी
बीटा-कैरोटीन और क्रिप्टोक्सैन्थिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण अरबी के सेवन से आपकी आंखें भी हेल्दी रहती हैं। बता दें, कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स रेटिना को होने वाले नुकसान से बचाते हैं और मोतियाबिंद का रिस्क भी कम कर देते हैं। ऐसे में कम उम्र में ही अगर आंखों से जुड़ी परेशानियां सताने लगी हैं, तो अरबी को डाइट में शामिल करना एक अच्छा ऑप्शन है।
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।