Dehydration : गर्मियां आते ही लोगों को कई तरह की समस्याएं होती हैं, जैसे पेट में जलन, हीटस्ट्रोक और कई गंभीर दिक्कतें हो जाती हैं और उन्हीं बड़ी दिक्कतों में से एक है डिहाइड्रेशन (Dehydration) की समस्या। Dehydration
आपने शायद ही सुने हों… अरबी खाने से ये फायदे
तेल को बार-बार गर्म करना बढ़ाता है CANCER का खतरा, ICMR ने बताया कि
जो एक खतरनाक बीमारी है आपकी जान भी ले सकती है। अगर आप इस बीमारी के बारे में नहीं जानते हैं तो, चलिए पहले इसपर एक नजर डालते हैं।
क्या है Dehydration
हमें गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी की जरुरत पड़ती है लेकिन, अक्सर गर्मियां बढ़ते ही लोगों में पानी की कमी हो जाती है। और वह जितना पानी का सेवन करते हैं उससे ज्यादा वह लिक्विड पसीने, मोशन, उलटी और यूरिन के जरिए निकल जाता है। और इसी के कारण गर्मियों में हमें जितने पानी की जरुरत होती है हमें उतना नहीं मिल पाता। यहीं शरीर में तरल पदार्तों की कमी को ही डिहाइड्रेशन कहते हैं।
जानें- ARJUN KI CHHAL इस्तेमाल करने का सही तरीका
डिहाइड्रेशन के लक्ष्ण
चलिए अब डिहाइड्रेशन के लक्षणों पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि, इस समस्या का आप कैसे पता लगा सकते हैं।
डिहाइड्रेशन की समस्या में अक्सर लोगों में सिर दर्द या सिर भारी होने की दिक्कत बढ़ जाती है।
ज्यादा थकान होना या बिना कोई भारी कम करे बदन दर्द होना भी डिहाइड्रेशन का एक अहम लक्षण है।
डिहाइड्रेशन होने से आपको ज्यादा से ज्यादा पेशाब आने लगता है, जिसे शरीर का सारा पानी बाहर निकल जाता है।
डिहाइड्रेशन के कारण अक्सर लोगों को आम दिनों के मुकाबले ज्यादा प्यास लगती है और मुंह भी सूख जाता है।
डिहाइड्रेशन के चलते लोगों को उलटी और दस्त की समस्या हो जाती है और जिससे आपको कमजोरी भी हो सकती है।
गर्मियों में पीते हैं गन्ने का जूस, तो जान लें नुकसान
क्या कूलर के साथ पंखा चलाकर सोते हैं आप तो, जानिए कितना है सही
शरीर में दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ लें…
बचाव के उपाय
चलिए अब जानते हैं कि, हम डिहाइड्रेशन की समस्या से कैसे बच सकते हैं।
अगर आप डिहाइड्रेशन की दिक्कत से बचना चाहते हैं तो, आपको ज्यादा दे ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए।
यहीं आप अपने शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ाने के लिए रसीले फलों जैसे, तरबूज, संतरे, अनार और मौसमी का सेवन कर सकते हैं।
यहीं डिहाइड्रेशन से खुदको सुरक्षित रखने के लिए आप हरी सब्जियां जैसे खीरा, पालक, गोभी और अन्य सब्जियों को खा कसते हैं।
बाहर निकलने से पहले एक छाता या कोई कपड़ा जरूर कैरी करें, जिससे आपको ज्यादा गर्मी न लगे और डिहाइड्रेशन की समस्या भी न हो।
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?