Uttar pradesh News : प्रयागराज के फूलपुर में रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की संयुक्त रैली में हंगामा हो गया। राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए। उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। मंच की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने रोका तो धक्का-मुक्की की। पुलिस ने लाठी चलाई तो भगदड़ मच गई। कई समर्थकों को चोट लगी। Uttar pradesh News
मनीराम बगिया पार्क पर पार्षद ने लगवाया ताला, बच्चों ने VIDEO किया वायरल
पतंजलि की सोन पापड़ी टेस्ट में फेल
मंच पर बैठे अखिलेश ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। करीब 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की।
जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी तो यह देखकर अखिलेश नाराज हो गए। अखिलेश उठकर मंच से चले गए। सभा में मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इतना परेशान हो गया कि मंच के पीछे बने हैलिपेड की ओर चला गया। अखिलेश और राहुल दोनों मंच से उतरे। रैली को संबोधित किए बिना दोनों नेता मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।
UP WEATHER : 8 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट, कानपुर सबसे गर्म
CHAR DHAM YATRA 2024 : उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला
सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे
अखिलेश और राहुल फूलपुर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ यादव के लिए प्रचार करने के लिए पडिला पहुंचे थे। यहां से भाजपा ने प्रवीण पटेल को उतारा है। सपा के MLC डॉ. मान सिंह यादव ने कहा- विशाल जनसैलाब को देखकर भाजपा के होश ठिकाने लग गए। इसी साजिश और उनकी मिलीभगत के तहत यहां फोर्स की व्यवस्था नहीं की गई। इस वजह से अव्यवस्था हुई।
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?