Income Tax raids : आगरा में तीन जूता कारोबारियों के यहां आयकर की रेड (Income Tax raids) लगातार 38 घंटे तक चली। रविवार रात 12 बजे तक तीनों के यहां पर कार्रवाई चल रही थी। नोटों को रात भर गिनते रहे। इनके पास से लगभग 100 करोड़ रुपए का नकद बरामद होने का अनुमान है। Income Tax raids
यूपी में पारा 47.7°C पहुंचा, कानपुर में टूटा 29 साल का रिकॉर्ड
जिला जज के डिप्टी नाजिर को सांड़ ने तीन बार पटककर मार डाला
कहा जा रहा है कि हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के यहां सबसे ज्यादा कैश प्राप्त किया है। रामनाथ डंग आगरा के जूता कारोबार में पर्ची सिस्टम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इस कारोबार में आने से पहले, रामनाथ एक आम आदमी थे। उन्होंने आटा चक्की से शुरुआत की थी। करीब 25 साल में वह करोड़पति बन गए।
शनिवार को आगरा में आयकर विभाग ने तीन जूता कारोबारियों के यहां पर रेड की थी। तीनों कारोबारी बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान, सूर्य नगर स्थित घर, हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर और फर्म सहित मंशु फुटवियर के घर और फर्म पर रेड की गई। तीनों के करीब 14 ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
UP WEATHER : कानपुर देश में सबसे गर्म, तापमान 46.9°C
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन
दो कारोबारियों के यहां पर लगातार करीब 36 घंटे से कार्रवाई चली। रात 12 बजे तक हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के जयपुर हाउस स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम नोट गिनने में जुटी थी। इसके अलावा बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां पर भी कार्रवाई चली।
इतने नोट कि शिफ्ट में बुलाने पडे़ कर्मचारी
तीनों कारोबारियों के यहां से 500 के नोटों का जखीरा मिला है। बताया गया है कि रामनाथ डंग के यहां पर नोटों की गडि्डयों का पहाड़ मिला। अलमारी, बेड, सूटकेस, तकिए और गद्दों में नोट भरे थे। इतनी बड़ी संख्या में गडि्डयां देखकर इनकम टैक्स के अधिकारी भी सकते में आ गए। नोटों को गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई गई।
गर्म हो गई मशीन
नोट गिनते-गिनते मशीन गर्म हो गई। कुछ देर के लिए उन्हें बंद करना पड़ा। इतना ही नहीं नोट गिनने के लिए SBI के कर्मचारियों को शिफ्टों में बुलाना पड़ा। शाम सात बजे रामनाथ डंग के यहां कर्मचारियों की शिफ्ट बदली गई। उस दौरान इनकम टैक्स की एक अधिकारी ने बताया कि नोटों की गिनती चल रही है।
राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, दोनों मंच छोड़कर गए
कॉलोनी के लोग बोले-
रामनाथ डंग के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद पूरे इलाके में उनकी ही चर्चा थी। उनके घर के सामने से गुजरने वाला हर व्यक्ति रूक कर उनके घर को देख रहा था। आसपास के लोग कह रहे थे कि लगता नहीं था कि उनके पास करोड़ों रुपए है। वो बेहद साधारण तरीके से रहते थे।
पर्ची कारोबार के किंग थे रामनाथ डंग
आगरा का घरेलू जूता बाजार पर्ची कारोबार पर निर्भर है। बड़े कारोबारी, छोटे कारोबारियों को पेमेंट करने के बजाय पर्ची थमा देते हैं। इस पर्ची को जरूरत पड़ने पर छोटे कारोबारी पर्ची का काम करने वालों से भुना लेते हैं। शू कारोबारियों की मानें तो रामनाथ डंक पर्ची कारोबार के किंग है।
आगरा की घरेलू जूता बाजार में 65 प्रतिशत भागीदारी है। छोटे कारोबारियों द्वारा छोटे-छोटे कारखानों में जूता तैयार किया जाता है। आगरा में गली-मोहल्लों में घरों में जूता कारखानों में जूता तैयार किया जाता है। यह कारोबार उधार पर ज्यादा चलता है। छोटे कारोबारी जब माल तैयार कर ले जाते हैं, तब वह उन्हें धनराशि या चेक के स्थान पर पर्ची थमा देते हैं।
बाजार में कारोबारी की साख के आधार पर पर्ची को कारोबारी भुनाते हैं। यह कारोबार करोड़ों रुपयों का है। पर्ची 3 से 7 माह के लिए चलती है। जूता कारोबार में पर्ची भुनाने वाले कारोबारियों में हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग का होल्ड माना जाता है।
कारोबारी सूत्रों के अनुसार वह प्रति सैकड़ा एक से 1.25 प्रतिशत तक ब्याज लिया करते हैं। बीके शूज भी पर्ची कारोबार में सक्रिय है। इसमें प्रति सैकड़ा 40 पैसे ब्याज लिया जाता है।
मनीराम बगिया पार्क पर पार्षद ने लगवाया ताला, बच्चों ने VIDEO किया वायरल
पतंजलि की सोन पापड़ी टेस्ट में फेल
आटा चक्की से शुरू किया था रामनाथ ने कारोबार का सफर
शू मैटेरियल की ट्रेडिंग का काम करने वाले रामनाथ डंग हींग की मंडी में पर्ची का काम करने वाले बड़े कारोबारियों में शुमार हैं। जूता कारोबारियों को वह ब्याज पर पैसा उठाते हैं। उनके यहां कैश बरामद होने की वजह पर्ची कारोबार को ही माना जा रहा है। उनसे जुडे़ लोग बताते हैं कि रामनाथ ने पिछले दो दशक में तरक्की की।
ब्याज पर कारोबारियों को कर्ज
जूता कारोबारियों ने बताया कि वह ब्याज पर जूता कारोबारियों को कर्ज देते थे। उनके घर से करोड़ों रुपए की धनराशि बरामद होने पर कारोबारी भी चौंक रहे हैं। पर्ची के काम को ही वह अधिक नकद धनराशि रखा करते थे।
पर्ची कारोबारी रडार पर
रामनाथ डंग के यहां से टीम को पर्ची कारोबारियों की लिस्ट मिलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा जिन लोगों को रामनाथ ने उधार दिया है, उनकी लिस्ट भी मिली है। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग की रडार पर पर्ची कारोबार से जुडे़ कई व्यापारी आ गए हैं।
CHAR DHAM YATRA 2024 : उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला