KANPUR NEWS : जिला प्रोबेशन विभाग (District Probation Department) को मुचलका कैसे भरा जाता है इसकी जानकारी नहीं, जिसका खामियाजा नारी निकेतन में बंद बुजुर्ग महिला को उठाना पड रहा है। महिला की दया याचिका तो राज्यपाल ने स्वीकार कर आदेश जारी कर दिया, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते दो साल बाद भी महिला रिहा न हो सकी। KANPUR NEWS
जूता कारोबारियों के यहां 100 करोड़ कैश, नोट गिनने को शिफ्टों में बुलाए कर्मचारी
शासन के आदेश के बाद भी प्रोबेशन विभाग के लिपिक ने निजी मुचलका भरवाने में 10 महीने लगा दिए। विभाग की इस लापरवाही की जानकारी डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) को हुई तो उनका पारा चढ गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी को लापरवाही पर चेतावनी दी और लिपिक के निलंबन की संस्तुति शासन से की। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के बावजूद प्रोबेशन विभाग व लिपिक 10 माह तक फाइल को रखे रहे। लिपिक के निलंबन की संस्तुति की गई है। निजी मुचलके को लखनऊ के नारी निकेतन भिजवाया गया है।-
यूपी में पारा 47.7°C पहुंचा, कानपुर में टूटा 29 साल का रिकॉर्ड
जिला जज के डिप्टी नाजिर को सांड़ ने तीन बार पटककर मार डाला
दहेज हत्या मामले में नौबस्ता की सुमित्रा का परिवार सजा काट रहा है। पति बुधई की सजा काटते-काटते मौत हो गई। जबकि बेटा संतोष भी जेल में है। खुद सुमित्रा लखनऊ के नारी निकेतन में बंद हैं। सुमित्रा ने बुढ़ापे का हवाला देकर शासन से सजा माफी की दया याचिका की थी।
वर्ष 2022 में राज्यपाल ने दया याचिका स्वीकार की, इस पर शासन ने कानपुर डीएम को संतोषानुसार दो जमानत और निजी मुचलका लेकर रिहा करने का आदेश दिया। दो-दो लाख की दो जमानतें लगाए जाने की जानकारी हुई तो सुमित्रा ने गरीबी का हवाला देकर जमानतें जमा करने में असमर्थता जताई। जमानतें माफी की गुहार लगाई। इस पर शासन ने जुलाई 2023 में जमानतें माफी का आदेश दे दिया। निजी मुचलके पर सुमित्रा को रिहा करने को कहा। भविष्य में ऐसी घटना की पुनारावृत्ति न हो, इसके लिए मुचलका भरने के लिए कहा।
जिला प्रोबेशन विभाग को मुचलका भराए जाने की प्रक्रिया की जानकारी न होने से पटल सहायक आशीष कुमार फाइल को डीएम से स्वीकृत करा नारी निकेतन भेजने की बजाए सुमित्रा की नातिन को बुलाता रहा। निजी मुचलके की फाइल डीएम (DM) के पास पहुंची तो महीनों फाइल रखे रहने पर भड़क गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह को लापरवाही पर चेतावनी दी।
मनीराम बगिया पार्क पर पार्षद ने लगवाया ताला, बच्चों ने VIDEO किया वायरल
पतंजलि की सोन पापड़ी टेस्ट में फेल
लिपिक आशीष कुमार को निलंबित करने की संस्तुति की। देर शाम लिपिक को निलंबित करने की संस्तुति निदेशालय से की गई। सुमित्रा को 50 हजार के मुचलके पर रिहा करने की फाइल नारी निकेतन भिजवाई गई।