Ekadashi 2024 June Date : एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। कृष्णपक्ष और शुक्लपक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि को व्रत रखा जाता है। साथ ही श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। Ekadashi 2024 June Date
जीनत अमान नहीं बल्कि ये होती ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की रूपा
धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक को प्रभु का आशीर्वाद और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। जून माह में इस बार कौन सी एकादशी होगी? आइए उसकी तिथि और शुभ मुहूर्त जानें। June me kab hai Ekadashi
अपरा एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Apara Ekadashi 2024)
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि की शुरुआत 02 जून को सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर होगी और वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 03 जून को मध्यरात्रि 02 बजकर 21 मिनट पर होगा। ऐसे में अपरा एकादशी व्रत 02 जून को किया जाएगा।
HEATWAVE ALERT IN INDIA : क्या 50 के पार पहुंचेगा तापमान?
MDH और एवरेस्ट मसालों के सैम्पल में नहीं मिला कैंसर के लिए जिम्मेदार ETO
निर्जला एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। पंचांग के अनुसार, निर्जला एकादशी की शुरुआत 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट से होगी और वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगा। ऐसे में निर्जला एकदशी व्रत 18 जून को किया जाएगा।
इन मंत्रो का करें जाप
विष्णु के पंचरूप मंत्र
ॐ अं वासुदेवाय नम:।।
ॐ आं संकर्षणाय नम:।।
ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:।।
ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:।।
ॐ नारायणाय नम:।।
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला
शिक्षिका ने डिग्री कॉलेज प्राचार्य पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
रिलीज हुआ JR NTR की देवरा का पहला गाना, देखें वीडियो
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।