Bada Mangal 2024 Daan : हिंदू नववर्ष के तीसरे महीने यानी ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal) के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष चार प्रमुख मंगल हैं। Bada Mangal 2024 Daan
जून में कब कौन सी एकादशी है? जानें पूजा का समय
जीनत अमान नहीं बल्कि ये होती ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की रूपा
इस अवसर पर हनुमान, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त, की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही जीवन में आने वाले संकटों से छुटकारा पाने के लिए व्रत भी करते हैं। अगर आप भी बजरंगबली की कृपा पाना चाहते हैं, तो बड़े मंगल के दिन हनुमान की पूजा करें और श्रद्धापूर्वक गरीबों को दान करें। इससे जातक को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होगी।
बड़ा मंगल पर करें ये दान (Bada Mangal 2024 Daan List)
बड़ा मंगल (Bada Mangal) पर हनुमान जी की पूजा करने के बाद दूध का दान जरूर करें। मान्यता है इस दान से जातक को आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है।
इसके अलावा घी का भी दान कर सकते हैं। इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है।
हनुमान जी को लड्डू बेहद प्रिय है। बड़ा मंगल पर बजरंबली को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं और लोगों में प्रसाद का वितरण करें। इससे आय में वृद्धि होती है।
अगर आप जीवन में मांगलिक दोष का सामना कर रहे हैं, तो बड़ा मंगल के दिन मसूर की दाल का दान करें। इससे मांगलिक दोष खत्म होगा और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होगीं।
मान्यता है कि मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करने शत्रुओं का नाश होता है।
HEATWAVE ALERT IN INDIA : क्या 50 के पार पहुंचेगा तापमान?
MDH और एवरेस्ट मसालों के सैम्पल में नहीं मिला कैंसर के लिए जिम्मेदार ETO
साल 2024 में कितने बड़े मंगल हैं? (Bada Mangal 2024 Date)
पहला बड़ा मंगल – 28 मई 2024
दूसरा बड़ा मंगल – 4 जून 2024
तीसरा बड़ा मंगल – 11 जून 2024
चौथा बड़ा मंगल – 18 जून 2024
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला
शिक्षिका ने डिग्री कॉलेज प्राचार्य पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
रिलीज हुआ JR NTR की देवरा का पहला गाना, देखें वीडियो
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।