Home remedy in Headache : कभी-कभी काम के दबाव, पानी की कमी, देर रात जगने या फिर काम करने से अचानक सिर दर्द होता है। जो आपको घंटों तक व्यस्त रखता है। Home remedy in Headache
कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस
इतिहास का सबसे गर्म अप्रैल, नौतपा का पहला दिन
डॉक्टरों द्वारा लिखी गई सिरदर्द की दवाएं भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिरदर्द को कुछ घंटों में कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी हैं? ठीक है, हम आपको इस लेख में चार घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको काफी राहत देंगे।
सिरदर्द दूर करने के घरेलू उपचार
नींद करें पूरी
इसके अलावा आपके सिर दर्द की 8 घंटे से कम सोना भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप नींद पूरी करें. तो अब से इन नुस्खों को अपनाकर आप अपने सिर दर्द से राहत पा सकते हैं.
गर्मियों में बढ़ सकती है BP और BLOOD SUGAR की समस्या
वट सावित्री व्रत के दौरान न करें इन चीजों को अनदेखा
पानी पिएं
वहीं, पानी कम पीने से भी आपको सिरदर्द की दिक्कत उभर सकती है. ऐसे में आप पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं. इसके अलावा कॉफी और चाय का ज्यादा सेवन भी सिर दर्द को बढ़ाता है, ऐसे में आप इन्हें पीने से बचें.
तुलसी और अदरक जूस
सिरदर्द को दूर करने में तुलसी और अदरक का जूस कारगर है. तुलसी की पत्तियों का रस निकालिए. अदरक को कूटकर उसका भी रस निकाल लीजिए, अब इन दोनों को पानी में उबालकर पी लीजिए. इससे सिरदर्द में आराम मिलेगा.
बर्फ की सिंकाई
वहीं, आप बर्फ के टुकड़े को प्लास्टिक बैग में या फिर कॉटन के कपड़े में लपेटकर सिर पर घुमाएं. इससे आपको काफी हद तक राहत मिल सकती है. लेकिन आप कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल 10 मिनट से ज्यादा न करें.
बड़ा मंगल पर इन चीजों का करें दान
जून में कब कौन सी एकादशी है? जानें पूजा का समय