Lok Sabha election voting : लोकसभा चुनाव के छठे फेज में शनिवार को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार को 58 सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.82% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.19% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.41% मतदान हुआ। पांच फेज में 429 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी।
Lok Sabha election voting
यूपी में 14 सीटों पर 54.02% वोटिंग : 6वें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 6 बजे तक 54.02% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा अंबेडकरनगर में 61.543% और सबसे कम फूलपुर में 48.940% वोटिंग हुई।
कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस
इतिहास का सबसे गर्म अप्रैल, नौतपा का पहला दिन
हरियाणा में 2019 के मुकाबले 5.34% कम वोटिंग : चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक शाम 6 बजे तक 58.15% वोटिंग दर्ज की गई। हालांकि इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। 2019 में हरियाणा में कुल 70.34% वोटिंग हुई थी। अब 4 जून को मतगणना होगी।
बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण में 55.85% वोटिंग : आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज पर वोटिंग खत्म हो गया। शाम 6 बजे तक 55.45% मतदान हुआ है। हालांकि, यह 2019 के मुकाबले करीब 3 फीसदी कम है। 2019 में 58.47% मतदान हुआ था। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के अनुसार रविवार सुबह तक फाइनल वोटिंग परसेंटेज सामने आएंगे।
सिर में अचानक से होने लगे दर्द तो तुरंत करें ये काम
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने परिवार सहित डाला वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार वोट डाला तो मैं अपने पिता के साथ गया था और आज वे 95 साल के हैं, उन्होंने आज मेरे साथ वोट किया। यह मेरे और हर किसी के लिए बहुत गर्व की बात है। मतदाता अपना वोट जरूर डालें। पूरे देश में बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है, आप जम्मू-कश्मीर में देखिये, वहां कितनी अच्छी वोटिंग हो रही है।
बड़ा मंगल पर इन चीजों का करें दान
जून में कब कौन सी एकादशी है? जानें पूजा का समय