UTTAR PRADESH CRIME NEWS : LUCKNOW में पूर्व IAS Devendra Nath Dubey की पत्नी मोहनी दुबे (69 वर्ष) की डकैती के बाद उनके घर में हत्या कर दी गई. घटना लखनऊ के गाजीपुर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर के सेक्टर 20 की है.
आईआईटी के पूर्व छात्र को उम्रकैद की सजा, कंकाल ने खोला हत्या का राज
इतिहास का सबसे गर्म अप्रैल, नौतपा का पहला दिन
शनिवार की सुबह पूर्व आईएएस देवेंद्र दुबे गोल्फ खेलने के लिए गए हुए थे, तभी उनके पीछे घर के अंदर घुसे कुछ अज्ञात लोगों ने लूटपाट करने के बाद उनकी पत्नी की हत्या कर दी. Devendra Nath Dubey को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी. देवेंद्र दुबे रायबरेली में जिलाधिकारी और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं. CRIME NEWS
KANPUR सदर तहसीलदार के खिलाफ वारंट जारी
दारोगा की काली करतूत, रिपोर्ट दर्ज
लूट के दौरान किया था विरोध?
माना जा रहा है कि जैसे ही IAS Devendra Nath Dubey गोल्फ खेलने के लिए अपने घर से बाहर निकले, तभी उनके घर बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आ गए. माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी पत्नी मोहिनी दुबे ने बदमाशों का विरोध किया. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी हत्या कर डाली.
गर्मियों में बढ़ सकती है BP और BLOOD SUGAR की समस्या
वट सावित्री व्रत के दौरान न करें इन चीजों को अनदेखा
दरअसल घर की सारी अलमारियां खुली हुई थी. घर का सारा सामना बिखरा पड़ा हुआ था. पत्नी के गले में फंदा बंधा हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि हत्यारों ने फंदे से गला घोटकर आईएएस की पत्नी की हत्या को अंजाम दिया है. हत्या को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने लूट की है और मौके से फरार हो गए हैं.
डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
बता दें कि मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया है. डॉग स्क्वायड (Dog squad) और forensic team भी मामले की जांच कर रहे हैं और सबूतों को जमा किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. देवेंद्र दुबे मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले हैं. वह पीसीएस से प्रमोट हुए थे, अभी वह अपनी पत्नी के साथ इंदिरा नगर में रह रहे थे.
गंगा नहाने गए 3 भाई-बहनों की मौत
हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी-जज बने रहने लायक नहीं बांदा CJM
बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं. जब पूर्व IAS का परिवार ही बदमाशों और लुटेरों सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा पर सवाल उठने लाजमी है.