Nautapa Day-2 : नौतपा (Nautapa) के पहले दिन देश भर में तापमान बढ़ा। राजस्थान में गर्मी से 5 लोगों की मौत हो गई। दुनिया के सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में फलोदी नंबर पर रहा| तापमान 50 डिग्री था। Nautapa Day-2
झांसी में 72 साल के बुजुर्ग बिजनेसमैन को पुलिस ने उठाया…1 घंटे में मौत
DM RAKESH KUMAR SINGH IS STRICT
5 लोगों की मौत
गर्मी के चलते शनिवार को 5 लोगों की मौत हुई। रविवार के लिए मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।
ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों को गर्मी से बचाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी की गई है। यानी जहां सिग्नल 60 सेकेंड रेड रहता था, वहां 30 सेकेंड ही रेड रहेगा।
वहीं, बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रेमल आज पश्चिम बंगाल से टकराएगा। मौसम विभाग ने देश के पूर्वोतरी इलाके और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के लिए भयंकर तूफान की चेतावनी जारी की है। इस दौरान समंदर में 1 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे पश्चिम बंगाल के निचले तटीय इलाकों में बाढ़ आने की संभावना है।
50 माफियाओं के घर पुलिस की रेड, अवैध पिस्टल – कारतूस बरामद
KANPUR सदर तहसीलदार के खिलाफ वारंट जारी
45 डिग्री के पार
नौतपा के पहले दिन यूपी के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पूरे प्रदेश का औसत तापमान 42 डिग्री के पार चला गया। आगरा-मथुरा का पारा तो 45 डिग्री के पार पहुंच गया।
रविवार के लिए मौसम विभाग ने 27 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। 48 जिलों में रात के पारे में भी वृद्धि की चेतावनी जारी की है।
आज सुबह 6 बजे से ही गर्मी महसूस हो रही है। 8 बजे तक तेज धूप निकल गई। साथ ही गर्म हवाएं चल रही हैं। धूप से बचने के लिए लोग शरीर को ढक कर निकल रहे हैं।
लखनऊ में रिटायर्ड IAS के घर लूट, विरोध करने पर पत्नी की हत्या
आईआईटी के पूर्व छात्र को उम्रकैद की सजा, कंकाल ने खोला हत्या का राज
इतिहास का सबसे गर्म अप्रैल, नौतपा का पहला दिन
तापमान में जारी रहेगी बढ़ोतरी
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि नौतपा में अभी पारा कई शहरों में 48 डिग्री तक जा सकता है। तापमान में बढ़ोतरी अभी लगातार जारी रहेगी। दिन के मुकाबले अब रातें भी गर्म होंगी।
एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग ने कहा कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकले। बाहर निकलना भी है, तो पानी पीकर ही निकले और खाली पेट बिल्कुल भी न निकले। सिर को सफेद कपड़े से ढककर ही निकले। हल्के कपड़े पहने। बच्चे और बुजुर्ग बाहर जाने से बचें।
7 डिग्री तक चढ़ा तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि 24 घंटे में लखीमपुर खीरी के न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि गोरखपुर के अधिकतम तापमान 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
दारोगा की काली करतूत, रिपोर्ट दर्ज