June Panchak 2024 : हिंदू धर्म में पंचक (Panchak 2024) के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पंचक को अशुभ दिनों में गिना जाता है और इस दौरान किए गए काम शुभ नहीं होते। ऐसे में चलिए जानते हैं जून में पंचंक का समय और इससे जुड़े जरूरी नियम। June Panchak 2024
NAUTAPA DAY-4 : भीषण गर्मी से 10 लोगों की गई जान
पंचक का समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, पंचक का आरंभ 29 मई, बुधवार के दिन रात्रि के 08 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है। जो 03 जून, सोमवार के दिन रात्रि 01 बजकर 41 मिनिट तक रहने वाले हैं। वहीं, जून के अंत में यानी 26 जून, 2024 बुधवार के दिन पुनः पंचक की शुरुआत हो रही है, रात्रि 01 बजकर 50 मिनिट से 30 जून, 2024 वार रविवार प्रातः 07 बजकर 34 मिनट तक रहेगा।
इसलिए माना जाता है अशुभ
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक 27 दिनों के बाद पंचक लगते हैं। जब-जब चन्द्र ग्रह धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करता है, उस समय को पंचक कहा जाता है। इन सभी नक्षत्रों को पार करने में चंद्रमा को लगभग 5 दिन का समय लगता है, इसलिए इस अवधि को पंचक कहा जाता है। इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ या मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है।
हाईकोर्ट ने GURMEET RAM RAHIM को मैनेजर रंजीत सिंह हत्याकांड में किया बरी
गोला में बेटे ने मां-बाप को मार डाला
तंबाकू, गुटखा और पान मसाला को इस राज्य सरकार ने किया बैन
न करें ये काम
मान्यताओं के अनुसार, पंचक के दौरान विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, गृह निर्माण जैसे शुभ कार्य नहीं करने चाहिए। इसके साथ ही पंचक के दौरान पैसों के लेन-देन से जुड़े कार्य करने से भी बचना चाहिए। कई मान्यताओं के अनुसार, पंचक की अवधि में चारपाई बनवाने या छत ढलवाने जैसे कार्य करना भी अशुभ माना जाता है।
वहीं, पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से भी बचना चाहिए। लेकिन किसी कारणवश इस दिशा में यात्रा करनी भी पड़े, तो इससे पहले कुछ कदम पीछे मुड़ें और फिर दक्षिण दिशा में यात्रा शुरू करें।
ट्रेनों के AC हो रहे खराब, 62 ट्रेनों के AC हुए फेल
राजस्थान के फलोदी में 50°C पहुंचा तापमान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। jaihindtimes यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।