Porn Star Case : हश मनी केस (Hush Money Case) में कोर्ट का फैसला आ गया है. डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले America President बन गए।
मसालों की जांच में मिले कीटनाशक तत्व
उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया। उन पर एक पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स (porn star Stormy Daniels) को अपना मुंह बंद रखने के लिए दिए पैसे को छिपाने के लिए झूठे बिजनेस रिकॉर्ड तैयार करने के आरोप थे। यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने से पहले 2016 का है।
इस वजह से तिरुपति बालाजी की आखें रहती हैं बंद
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कोर्ट ने 6 सप्ताह में 22 गवाहों को सुना था। इनमें स्टॉर्मी डेनियल्स भी शामिल थीं। दो दिनों तक विचार-विमर्श के बाद 12 मेंबर की जूरी ने ट्रम्प के दोषी पाए जाने की घोषणा की। डोनाल्ड ट्रम्प को क्या सजा मिलेगी, इस पर अब 11 जुलाई को सुनवाई होगी।
यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब Donald Trump नवंबर के चुनाव में जो बिडेन को हराने और White House में वापसी के लिए अभियान चला रहे हैं। कोर्ट से बाहर निकलते हुए ट्रम्प ने इस फैसले को अपमानजनक बताया।
5 अप्रैल 2023 को ट्रम्प पर मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय किए थे। उन पर porn star Stormy Daniels को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे। अमेरिकी इतिहास में पहली बार था, जब किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया।
देश में सबसे ज्यादा गर्म दिल्ली, पारा 52.3º
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम
ट्रम्प पर कौन से 34 आरोप लगे हैं?
trump पर गलत बिजनेस रिकॉर्ड दिखाने के मामले में 34 चार्ज लगाए गए हैं। ये सभी चार्ज 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए देने से जुड़े हैं।
आरोपों से जुड़े दस्तावेज में कहा गया है कि ट्रम्प ने लगातार New York बिजनेस रिकॉर्ड में गलत जानकारी दी, जिससे वो अपने अपराध को छिपा सकें और उन्हें चुनाव में फायदा हो।
11 चार्ज चेक साइन करने से जुड़े हैं। अन्य 11 चार्ज कोहेन के कंपनी में जमा किए गए गलत इनवॉइस से जुड़े हैं और बाकी बचे 12 चार्ज रिकॉर्ड्स में गलत जानकारी देने से जुड़े हैं।
ट्रम्प के वकील माइकल कोहेन ने आरोप लगाया था कि उन्होंने ट्रम्प के कहने पर अपने पास से स्टॉर्मी को पैसे दिए थे, जिससे वो 2016 के चुनाव से पहले ट्रम्प के साथ अफेयर को लेकर कुछ न बोलें।
आरोप है कि ट्रम्प ने President बनने के बाद कोहेन को पैसे वापस लौटाए। इसके लिए उन्होंने 10 महीने तक कोहेन को कई चेक दिए। उन्होंने रिकॉर्ड में इसे लीगल फीस दिखाया, जो असल में एक अपराध छिपाने के लिए किया गया पेमेंट था।
लो आ गया ‘चंदू चैपियन’ का टाइटल सॉन्ग