Saas Bahu Temple : भारत में पूजा-पाठ को विशेष महत्व दिया जाता है, जो इसके धार्मिक स्थानों में दिखाई देता है। साथ ही यहां जल, समुद्र, नदी, पर्वत, अग्नि, वृक्ष, पशु-पक्षी आदि की पूजा की जाती है। Saas Bahu Temple
यूपी में भीषण गर्मी, 205 की मौत, कानपुर में गर्मी का टूटा 30 साल का रिकॉर्ड
CM योगी और रविकिशन ने वोट डाला
सड़क किनारे, फुटपाथ, पार्क में मिल रहे लावारिश शव
ऐसे में आज हम एक ऐसे दिलचस्प मंदिर (Temple) की बात करेंगे, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक है, तो आइए जानते हैं –
इस वजह से सास-बहू मंदिर का हुआ था निर्माण
दरअसल, हम सास-बहू मंदिर (Saas Bahu Temple) की बात कर रहे हैं, जो राजस्थान के उदयपुर शहर से लगभग 23 किमी दूर, नागदा गांव में स्थित है। इस धाम के मुख्य देवता भगवान विष्णु हैं। वहीं, इस मंदिर के नाम से लोग यह सोचते हैं कि यह सास-बहू से जुड़ा होगा, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसका निर्माण कच्छवाहा वंश के राजा महिपाल ने करवाया था।
आज से देशभर में बदल जाएंगे DRIVING LICENCE से जुड़े ये नियम
काशी के महाश्मशान पर शवों की कतार
यूपी में 48 घंटे में गर्मी से 160 की मौत और कानपुर में 24 मौत
ऐसा कहा जाता है कि महिपाल की रानी भगवान विष्णु की परम भक्त थीं, जिस वजह से राजा ने अपनी प्रिय पत्नी के लिए यह मंदिर बनवाया था, तााकि वह अपने इष्ट देव की पूजा कर सके।
मंदिर का नाम सास-बहू कैसे पड़ा?
वहीं, जब कुछ सालों बाद राजा के पुत्र का विवाह हुआ, तो राजा ने अपनी बहू के लिए उसी मंदिर के पास भगवान शिव का मंदिर बनवाया, क्योंकि उनकी बहू भगवान शिव को पूजती थीं। इसके बाद दोनों मंदिरों को सहस्त्रबाहू के नाम से जाना जाने लगा, जिसका अर्थ है- ‘हजार भुजाओं वाले’।
जानकारी के लिए बता दें, जब लोगों को इसका नाम बोलने में कठिनाई हुई, तो लोगों ने इसे सास-बहू मंदिर कहना शुरू कर दिया और इसी के नाम से इस धाम की ख्याति हुई।
बेहद खूबसूरत है सास-बहू धाम
सास-बहू मंदिर कम से कम दस या पांच छोटे मंदिरों से घिरा हुआ है। इसके सामने की जगह में विशेष त्योहारों पर भगवान विष्णु की मूर्ति रखने के लिए एक तोरणद्वार है। इसमें तीन दरवाजे तीन दिशाओं की ओर हैं, जबकि चौथा दरवाजा एक कमरे में स्थित है, जो सभी के लिए बंद है।
मंदिर के मुख्य द्वार पर माता सरस्वती, ब्रह्मा जी और श्री हरि की प्रतिमा स्थापित है। वहीं, इसकी दीवारों पर अद्भुत नक्काशी और शानदार वास्तुकला की झलक देखने को मिलती है।
DONALD TRUMP सभी 34 मामलों में दोषी करार
मसालों की जांच में मिले कीटनाशक तत्व
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम
लो आ गया ‘चंदू चैपियन’ का टाइटल सॉन्ग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।