CHANDIGARH LOK SABHA ELECTION VOTING : CHANDIGARH में LOK SABHA ELECTION सीट पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। अब केवल लाइन में खड़े लोग ही मतदान कर सकेंगे। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक इस सीट पर 62.80% मतदान हो चुका है।
इस सीट पर धनास गांव में मतदाताओं के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था की गई है और न ही टेंट की। इससे मतदाता भड़क गए और उनकी पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराया।
VOTING IN GORAKHPUR AND BANSGAON LOK SABHA
LOK SABHA ELECTION 2024 VOTING
मतदाताओं के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था की गई है और न ही टेंट की। इसे लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि मतदान प्रक्रिया को जानबूझकर धीमा करने की साजिश रची गई है।
इस सीट मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस सीट पर कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के संजय टंडन और I.N.D.I.A के मनीष तिवारी के बीच में है। कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका वोट पंजाब के लुधियाना में पड़ता है। इस सीट पर कुल 659805 मतदाता हैं।
जानिए यूपी, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार में कितनी वोटिंग
काशी के महाश्मशान पर शवों की कतार
यूपी में 48 घंटे में गर्मी से 160 की मौत और कानपुर में 24 मौत
इनमें से 341544 पुरुष, 318226 महिला और 35 थर्ड जेंडर वोटर हैं। वहीं फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 17977 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3816 है। भाजपा कैंडिडेट संजय टंडन ने अपना मतदान डाल दिया है।