CHANDIGARH LOK SABHA ELECTION RESULT : चंडीगढ़ लोकसभा (CHANDIGARH LOK SABHA) सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कड़े मुकाबले में भाजपा के संजय टंडन को 2504 वोटों से हरा दिया। मनीष तिवारी को कुल 216657 वोट मिले। जबकि संजय टंडन को 214153 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस को 48.22 प्रतिशत वोट मिले, वहीं भाजपा को 47.67 प्रतिशत वोट मिले। 15 राउंड की गिनती में भाजपा एक बार भी लीड तक नहीं पहुंच पाई।
CHANDIGARH LOK SABHA ELECTION RESULT
UTTAR PRADESH LOK SABHA ELECTION RESULT
HIMACHAL PRADESH LOK SABHA ELECTION RESULT
यहां पर चंडीगढ़ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक जगह पर ही मतों की गणना की जाएगी। मतगणना में सुरक्षा के मद्देनजर 900 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 1 जून को यहां वोटिंग हुई थी, जिसमें 67.98% वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले 2.56 प्रतिशत और 2014 के मुकाबले 5.71 प्रतिशत कम है।
ROBERTSGANJ LOK SABHA ELECTION RESULT
KANPUR LOKSABHA ELECTION RESULT
GORAKHPUR-BASGOAN ELECTION RESULT
महिलाओं के मुकाबले पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया
चंडीगढ़ (CHANDIGARH) में कुल 3,41.544 पुरुष मतदाता है। इनमें से 2,34,525 लोगों ने अपने मत का उपयोग किया। पुरुष मतदाताओं का वोट प्रतिशत 68.67 प्रतिशत रहा। वहीं 3,18,288 महिला मतदाता हैं। इनमें से 2,13,995 महिलाओं ने वोट डाला। महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से थोड़ा कम 67.25 प्रतिशत रहा। जबकि 35 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उनमें से 27 ने अपने मत का उपयोग किया।
HIMACHAL PRADESH LOK SABHA ELECTION RESULT