Advertisements
मुंबई हावड़ा मेल के तीन डिब्बे इगतपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतरे
महाराष्ट्र के इगतपुरी रेलवे स्टेशन पर मुंबई हावड़ा मेल के तीन डिब्बे इगतपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गये, जिसके बाद 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।
पटरियों के मरम्मत का कार्य जारी है
- जानकारी के अनुसार 12808 हावड़ा मेल मुंबई से हावड़ा जा रही थी।
- रात 3 बजे के करीब इगतपुरी स्टेशन के प्लैटफॉर्म 2 पर पहुंचने से पहले ट्रेन की पैंट्री कार और दो स्लीपर कोच पटरी से उतर गए।
- जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई।
- रेलवे कंट्रोल के मुताबिक पटरी के मरम्मत का काम किया जा रहा है।
- हावड़ा मेल के आधे कोच को इगतपुरी ले जाया गया है, जबकि बाकी बचे आधे कोच को कसारा लाया जाएगा।
- फिलहाल मुंबई से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में देरी हो सकती है।
- फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Loading...