KANPUR CRIME NEWS : पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने RAPE, वसूली, घूसखोरी और कोर्ट की अवमानना समेत अन्य मामलों में फंसे 11 पुलिस कर्मियों को गुरुवार रात को सस्पेंड कर दिया। इसमें आठ सब इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।
कलक्टरगंज थाना प्रभारी 50 हजार रुपए घूस लेते ANTI CORRUPTION की टीम ने दबोचा
इनपर गिरी गाज
सचेंडी में सब्जी विक्रेता के सुसाइड कांड में दरोगा और कांस्टेबल के उत्पीड़न के चलते सुसाइड का मामला सामने आया था। इसी तरह हरबंशमोहाल थाने में दरोगा सचिन मोरल के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज हुई थी। ये तीनों पुलिस कर्मियों के जघन्य अपराध करने के बाद भी किसी की अरेस्टिंग नहीं हो सकी। बाद में सचेंडी के चकरपुर मंडी में तैनात रहे दरोगा और सिपाही को हाईकोर्ट से अरेस्टिंग स्टे मिल गया। जबकि रेप का आरोपी दरोगा सचिन मोरल अभी भी फरार है।
कानपुर-बुंदेलखंड में ढहा भाजपा का अजेय किला
Additional Police Commissioner Harishchandra ने बताया कि ग्वालटोली थाने के दारोगा अरुण कुमार और सीसामऊ थाने में तैनात हिंमाशु ने बर्रा में नॉनवेज को लेकर ढाबे पर जाकर मारपीट की, इससे पुलिस की छवि खराब हुई। सचेंडी के चकरपुर मंडी चौकी में तैनात दारोगा सत्येंद्र कुमार और सिपाही अजय पर सब्जी विक्रेता सुनील से मुफ्त में सब्जी लेने और न देने पर रुपए मांगकर परेशान करने का आरोप है, जिसके बाद सुनील ने वीडियो फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में दरोगा और कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके चलते इन सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
JUHI थाने में तैनात दरोगा कुलदीप यादव ने न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं किया जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई। रावतपुर थाने में तैनात दारोगा पर शादीशुदा होने के बाद भी युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप है।
दरोगा सचिन मोरल के खिलाफ हरबंशमोहाल थाने में रेप की एफआईआर दर्ज है। काकादेव थानाक्षेत्र के शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज पर विवेचना के दौरान पीडि़त से घूस लेने और लापरवाही करने का आरोप है।
जाने, कंगना रनौत से अरुण गोविल तक, संसद पहुंचेंगे कौन-कौन से सितारे?
NDA ALLIANCE : एक घंटे चली बैठक
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा
RAIL BAZAR थाने के चौकी फेथफुल गंज चौकी इंचार्ज पंकज जायसवाल घूसखाेरी और विवेचनाओं में खेल करने का आरोप है। चकेरी थाने के दारोगा पंकज मिश्रा पर विवेचना में लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप है। वहीं किदवई नगर थाने में तैनात सिपाही मो. इमरान की कार्यशैली से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। घाटमपुर के आरक्षी पैरोकार हरविंदर सिंह पर कोर्ट से फाइल लेकर समय से जमा न करने का आरोप है। इसके चलते इन सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।